100TOPNEWS

Champions Trophy 2025: खिलाड़ियों के बाद अंपायर की PCB को ‘दो टूक’, पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया मुंहतोड़ जवाब

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान देश जाने से इनकार कर दिया था. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई के दुबई में खेलेगी. टीम इंडिया के बाद अब ICC पैनल में मौजूद इकलौते भारतीय अंपायर नितिन मेनन(Nitin Menon) ने भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है.

टूर्नामेंट के लिए अंपायर्स की हुई घोषणा(Champions Trophy 2025)

 

आईसीसी ने बुधवार को 12 अंपायर तथा 3 रेफरी की सूची की घोषणा की,जिसमें से 19 फरवरी को कराची में उद्घाटन मैच से लेकर 9 मार्च को फाइनल मैच के लिए होगे. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड बून,श्रीलंका के महान रंजन मदुगले और जिम्बाब्वे के एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट को आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए मैच रेफरी बनाया गया है.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया,आईसीसी उन्हें (मेनन को) चैंपियंस ट्रॉफी रोस्टर में रखना चाहती थी. लेकिन उन्होंने निजी कारणों से पाकिस्तान की यात्रा न करने का फैसला किया.

नितिन मेनन का करियर

 

नितिन मेनन का अंपायरिंग करियर बहुत बड़ा है. उन्होंने अब तक 40 टेस्ट में अंपायरिंग की है. इन 40 टेस्ट में वह 30 बार मैदान और 10 बार टीवी अंपायर रहे। वनडे में मेनन 75 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. वहीं टी20 में भी उन्होंने 75 मैचों में अंपायरिंग की है.

आईसीसी ने नहीं की कोई टिप्पणी

 

भारतीय अंपायर के मना करने के बाद आईसीसी ने उन अंपायरों की लिस्ट जारी कर दी।जो चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग करेंगे. इस लिस्ट में 12 अंपायर और 3 मैच रेफरी के नामों की घोषणा हुई हैं. जिसमें कोई भी भारतीय शामिल नहीं है. विश्व संस्था ने अधिकारियों की सूची जारी करने के लिए अपने बयान में मेनन पर कोई टिप्पणी नहीं की.

चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग करने वाले अंपायर:  कुमार धर्मसेना,क्रिस गैफनी,माइकल गॉफ,एड्रियन होल्डस्टॉक,रिचर्ड इलिंगवर्थ,रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा,पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद,रॉडनी टकर,एलेक्स व्हार्फ,जोएल विल्सन.

मैच रेफरी: डेविड बून,रंजन मदुगले तथा एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top