Champions Trophy 2025: क्रिकेट के मैदान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया गया है की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान जाने वाले हैं. लेकिन अभी इसे लेकर अभी किसी तरह की ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. आईसीसी टूर्नामेंट खेलने से पहले फोटोशूट किया गया है. फोटोशूट मेजबान देश की तरफ से ही कराया जाता है.
पाकिस्तान जा सकते हैं रोहित शर्मा
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) को लेकर पिछले दिनों यह खबर सामने आई थी कि टीम पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है इस वजह से यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से खेला जाएगा. भारतीय टीम की तरफ से यह मैच यूएई के दुबई में खेला जाएगा. कई मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आए हैं जिसमें यह बात सामने आई है की रोहित शर्मा पाकिस्तान(India vs Pakistan) जा सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) की तरफ से भी इस मामले में अभी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
पाकिस्तान में होगी ओपनिंग सेरिमनी (Champions Trophy 2025)
टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरिमनी पाकिस्तान में होने वाली है जिसके लिए रोहित शर्मा वहां जा सकते हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही जो देश मेजबानी करता है उसे देश में फोटो शूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाती है. यह भी उम्मीद जताई जा रही है की रोहित शर्मा इसलिए भी पाकिस्तान जा सकते हैं. टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरिमनी 6 या 17 फरवरी को शुरू की जाएगी.
टीम इंडिया ने नहीं किया ऐलान
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला टूर्नामेंट 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाला है. खेल में हिस्सा लेने के लिए कुल 8 टीम बनाई गई है अभी भारतीय टीम का कोई प्लान सामने नहीं आया है. 19 जनवरी को मीटिंग के बाद ही टीम अपनी स्क्वायड का ऐलान करेगी.