100TOPNEWS

Cricketer Imran Patel Death: इस भारतीय क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा, खेल जगत में दुख का माहौल

Cricketer Imran Patel Death

Cricketer Imran Patel Death: खेल जगत से इस समय बड़ी ही दुख भरी खबर सामने आ रही है. बता दें कि, 35 साल के क्रिकेटर इमरान पटेल(Imran Patel) को दिल का दौरा पड़ा है इस वजह से उनका निधन हो गया है. क्रिकेटर बुधवार के दिन लीग मैच में अपनी बेहतरीन टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे थे. क्रिकेटर को खेलते हुए बेहद कम समय हुआ था इसके बाद उन्होंने अंपायर को अपने छाती में दर्द होने के बारे में बताया.

इमरान पटेल (Cricketer Imran Patel Death) अंपायर से बात करने के बाद पवेलियन लौटने लगे और जमीन पर गिर पड़े. क्रिकेटर की ऐसी हालत देख आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी लेकिन उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया.

साथी खिलाड़ी ने किया खुलासा

इमरान पटेल के सह खिलाड़ी नासीर खान(Nasir Khan) ने उन्हें लेकर यह जानकारी अच्छी इससे पहले कभी उन्हें हेल्थ प्रॉब्लम जैसा कुछ नहीं हुआ था. उन्होंने यह भी बताया कि इमरान पटेल की फिटनेस भी काफी अच्छी थी वह एक बेहद अच्छे ऑलराउंडर थे और उन्हें क्रिकेट से भी बहुत लगाव था. नासिर ने यह भी बताया कि हर कोई हैरान है कि अचानक से यह क्या हुआ. बता दें कि, पटेल का आखिरी मैच लकी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स और यंग XI के बीच खेला जा रहा था. इस मैच में अपनी टीम की कप्तानी कर रहे थे. क्रिकेटर ने अपनी पारी के चौके ओवर में दो शानदार चौके भी जड़े थे.

अपने पीछे छोड़ गए तीन मासूम बेटियां

इमरान पटेल की शादी शुदा जिंदगी के बारे में बात करें तो उनकी तीन बेटियां हैं सबसे छोटी बेटी की उम्र अभी केवल 4 महीने ही है. इमरान पटेल अपने फील्ड के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी माने जाते थे वह रियल स्टेट के बिजनेस में भी एक्टिव थे. इसके अलावा खिलाड़ी की एक जूस की दुकान भी है।.इमरान पटेल ही नहीं बल्कि इसी साल सितंबर के महीने में एक और घटना सामने आई थी जब हबीब शेख का पुणे में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.  हबीब का निधन डायबिटीज की वजह से हुआ था, लेकिन इमरान को किसी तरह की बीमारी नहीं थी वह स्वस्थ थे.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top