100TOPNEWS

Gukesh Dommaraju Biography: इस शख्स ने देश का नाम किया रोशन, जानिए कौन है गुकेश डोम्माराजू

Gukesh Dommaraju Biography

Gukesh Dommaraju Biography: वर्ल्ड चैंपियनशिप(2024 World Championship of Legends) का टाइटल तमिलनाडु के चेन्नई में रहने वाले एक शख्स ने अपने नाम कर लिया है. इस शख्स का नाम गुकेश डोम्माराजू(Gukesh Dommaraju) है. बता दें कि, इन्होंने चैंपियनशिप में चीन को हरा दिया है.

चीन के 18 वर्षीय खिलाड़ी डिंग लिरेन को हार का सामना कराते  हुए उन्होंने देश का नाम रोशन किया है. गुकेश डोम्माराजू एक ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो अब तक के सबसे युवा खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारत को इतनी बड़ी जीत दिलाई है. युवा खिलाड़ी का खिताब हासिल करने के बाद गूगल पर भारत को खूब सर्च किया जा रहा है.

गुकेश के बारे में (Gukesh Dommaraju Biography)

 

भारत के इस युवा खिलाड़ी की बात की जाए तो इनका जन्म 29 मई 2006 तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. गुकेश के हुनर की बात करें तो वह केवल 7 साल की उम्र से ही चेस खेलना शुरू कर चुके थे. गुलेश की फैमिली की बात करें तो पिता रंजनीकांत सर्जन है और मां पदमा माइक्रोबायोलॉजिस्ट है. फैमिली के लिए भी यह गर्व की बात है कि उनके बेटे ने चेस में अपना नाम बना लिया है. बता दें कि, गुकेश ने पढ़ाई लिखाई से अलग चेस में अपना पूरा ध्यान लगाया.

गुकेश ने बताया था अपना सपना

 

मीडिया से बातचीत करते हुए गुकेश ने अपने सबसे बड़े सपने का खुलासा किया था. उन्होंने यह बताया था कि वह दुनिया के सबसे बड़े शतरंज चैंपियन बनना चाहते हैं. उनका यह सपना 18 साल की उम्र में ही पूरा हो गया था. अब वह दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले युवक बन गए हैं. गुकेश की इस जीत से परिवार ही नहीं बल्कि देश को भी उन पर गर्व महसूस हो रहा है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top