100TOPNEWS

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में हुआ बड़ा हादसा, कोहली का दनदनाता छक्का सिक्योरिटी गॉर्ड के सिर पर लगा

IND vs AUS
IND vs AUS: पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़े. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 534 रनों का विशाल लक्ष्य निर्धारित किया. दूसरी पारी में भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 359 रन बनाकर कुल बढ़त 405 रन तक पहुंचा दी.

जायसवाल ने ठोका शानदार शतक


यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. उन्होंने 297 गेंदों पर 161 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और तीन छक्के शामिल थे. जायसवाल और लोकेश राहुल (KL Rahul) ने पहले विकेट के लिए 201 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. चाय के समय कोहली forty और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) 14 रन बनाकर खेल रहे थे. कोहली के छक्के से घायल हुआ सिक्योरिटी गॉर्ड दिन के दूसरे सेशन में कोहली ने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की गेंद पर एक शानदार अपर कट खेला. यह शॉट बाउंड्री पार जाकर एक सिक्योरिटी गॉर्ड के सिर से टकरा गया. गेंद लगते ही गॉर्ड ने अपना सिर पकड़ लिया. इस घटना के बाद कोहली और कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तुरंत उनकी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. मेडिकल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर गॉर्ड की जांच की.

तीसरे दिन का खेल


तीसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का लक्ष्य देकर अपना दबदबा कायम रखा. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को झकझोर दिया. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शुरुआती झटके दिए. बुमराह ने 2 और सिराज ने 1 विकेट चटकाया, जिससे मेजबान टीम 4.2 ओवर में तीन विकेट पर केवल 12 रन ही बना सकी.

टीम इंडिया की पारी का मुख्य आकर्षण


यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal): 161 रन (15 चौके, three छक्के)
लोकेश राहुल (KL Rahul): 77 रन
विराट कोहली (Virat Kohli): नाबाद 40 रन
गेंदबाजी में भारतीय प्रदर्शन:
जसप्रीत बुमराह: 2 विकेट (1 रन)
मोहम्मद सिराज: 1 विकेट (7 रन)

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top