100TOPNEWS

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के बीच आई बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट को लेकर उठाया बड़ा कदम

IND vs AUS
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज भले ही पहले दिन फेल रहे हों, लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के इस मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए, जिसके जवाब में पहले दिन के खेल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट पर 67 रन ही बना सका. भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन जल्द ही ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने का लक्ष्य लेकर उतरेंगे.

 

इस बीच, दूसरे टेस्ट को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने एक बड़ा फैसला किया है। यह टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड (Adelaide) में डे-नाइट प्रारूप में खेला जाएगा. इस मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर फिलिप ह्यूज (Phillip Hughes) को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली (Nick Hockley) ने कहा कि ह्यूज की 10वीं बरसी पर उनके परिवार की भावनाओं का ध्यान रखते हुए उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान किया जाएगा.

दूसरे टेस्ट के चौथे दिन एक मिनट का मौन रखा जाएगा, और शेफील्ड शील्ड मैचों में भी खिलाड़ी काली पट्टी पहनकर और झंडे आधे झुका कर श्रद्धांजलि देंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बेहद अहम मानी जा रही है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top