IND vs AUS Melbourne Test Pitch Report: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया(IND vs AUS) के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया ने मेजबान टीम के खिलाफ खेले अपने पिछले दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में जीत हासिल की थी, ऐसे में इस मुकाबले में भी भारतीय टीम अपनी इसी रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी.
मेलबर्न के मैदान पर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25(Border-Gavaskar Trophy 2024-25) का चौथा टेस्ट मुकाबला खेलना है. 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग-डे से खेले जाने वाले इस मैच पर सभी की नजरें टिकी रहने वाली हैं, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की रेस में दोनों टीमें शामिल हैं, ऐसे में जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी उसके लिए आगे की राह थोड़ा आसान जरूर हो जाएगी.
टीम इंडिया ने इस सीरीज के तीसरे मुकाबले जो ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया उसमें उन्होंने किसी तरह फॉलोऑन टालने के साथ वापसी की थी लेकिन बारिश से प्रभावित ये मुकाबला अंत में ड्रॉ पर खत्म हुआ था. अब सबकी निगाहें मेलबर्न टेस्ट मैच की ओर लगी हुई हैं जिसमें से यह मैदान एक बार फिर से चर्चा में है क्योंकि पहले के तीन मुकाबलों में मैदानों से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलते हुए देखने को मिली थी, ऐसे में इस मैच में पिच किस तरह का खेल दिखाएगी इस पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.
गेंदबाजों के साथ ही साथ यह बल्लेबाजी के लिए भी उपयुक्त होगा मेलबर्न का मैदान
बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए मेलबर्न क्रिकेट मैदान के लिए गेंदबाजों को लेकर बात की जाए तो इस मुकाबले के लिए पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार पिच पर घास होने की बात कही गई है, जिससे नई गेंद से तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है. इसके अलावा पिच से अतिरिक्त बाउंस भी गेंदबाजों को मिलेगा जो स्पिनर्स के लिए भी अच्छा साबित होगा.
वहीं बल्लेबाज यदि पिच पर समय बिताते हैं तो ऐसे में उनके लिए रन बनाने आसान होगा और वह बड़ी पारी भी खेलते हुए दिख सकते हैं. मेलबर्न में अब तक खेले गए टेस्ट मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 307 रनों का रहा है तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 117 मुकाबलों में से 57 में जीत दर्ज किया है.
टॉस के समय ही लेना होगा फैसला (IND vs AUS Melbourne Test Pitch Report)
ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मेलबर्न टेस्ट मैच की पिच को देखते हुए कहा है कि यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का फैसला करना थोड़ा कठिन होने वाला है. हम टॉस के समय ही इसका फैसला करेंगे. मुझे लगता है कि यहां पर पहले गेंदबाजी करना सही रहेगा लेकिन जिस तरह की गर्मी यहां पड़ रही है, तो उससे पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ा आसान जरूर हो जाएगी. ऐसे में कप्तानों को टॉस के समय ही फैसला करना होगा.