India vs Pakistan men’s junior Asia Cup: ओमान देश की राजधानी मस्कट में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को 5-3 से हरा कर जूनियर एशिया कप 2024( junior Asia Cup 2024) का खिताब जीत लिया. जूनियर एशिया कप 2024 का मस्कट में 26 नवंबर से शुरू हुआ था जिसमें 10 टीमों ने भाग लिया था. पूल ए में भारत ने टॉप करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी जबकि पाकिस्तान ने पूल बी में शीर्ष स्थान पर रहते हुए अंतिम-4 में प्रवेश किया था.
इसके बाद पाकिस्तान ने जापान को 4-2 से रौंदते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया. भारतीय टीम ने मलेशियाई टीम को 3-1 से हराते हुए खिताबी मुकाबलें में अपनी जगह पक्की की थी. फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन अंत में भारतीय हॉकी टीम ने 5-3 से जीत कर टूनामेंट अपने नाम कर लिया.
भारतीय हॉकी टीम ने मस्कट में खेले गए जूनियर एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर खिताब की हैट्रिक बना लिया।इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांचवां खिताब जीत लिया है. भारत के लिए अरिजीत सिंह हुंदल(Arijit Singh Hundal) ने दमदार प्रदर्शन किया, उन्होंने मैच में चार गोल दागे, जबकि दिलराज सिंह ने एक गोल किया. पाकिस्तान की ओर से सुफयान खान ने दो और हन्नान शाहिद ने एक गोल किया. यह महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत ने पांच खिताब जीते है. इससे पहले भारत ने 2004,2008,2015 और 2023 में यह खिताब जीता था.
भारतीय टीम की जीत के हीरो अराईजीत सिंह हुंडल रहे।उन्होंने भारत को 47 वें मिनट में 4-3 से आगे कर जीत के दरवाजे में कील ठोक दिया. अराईजीत सिंह इतने ही संतुष्ट नहीं हुए और 54 वें मिनट में एक और गोलकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।अराईजीत सिंह हुंडल ने तीन गोल पेनल्टी कॉर्नर से किए. 47 वें मिनट में उन्होंने मैदानी गोल दागा.
पाकिस्तान की फाइनल में लगातार चौथी हार
जूनियर एशिया कप के फाइनल मैच में भारत के लिए 20 साल के अरायजीत सिंह हुंदल ने 4 गोल दागे जबकि एक गोल दिलराज की स्टिक से आया. पाकिस्तान की तरफ से सूफयान खान ने दो गोल तथा हनान शाहिद ने एक गोल दागा. साल 2012 से पाकिस्तान टीम फाइनल में हारती चली आ रही है.