Indian vs Australia Test Match: खेल के मैदान से एक बुरी खबर सामने आ रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना सबसे तेज गेंदबाज खिलाड़ी खोने की कगार पर आ गई है. बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. इस सीरीज का तीसरा मैच मैदान में खेला जा रहा था जिस दौरान बड़ा हादसा हुआ. इस मैच के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपना तेज गेंदबाज घायल होने से झटका लगा है. मैच का चौथा दिन चल रहा था और खिलाड़ी ने ओवर फेंका जिसके बाद पिंडली में दर्द की शिकायत सामने आई.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए जख्मी
खिलाड़ी जिस समय चोटिल हुए वह मैच के मैदान से बाहर जा रहे थे इस दौरान उन्होंने बाकी खिलाड़ियों से बातचीत की. चोट लगने के बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया. खिलाड़ी के छोटे होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनकी जगह पर मिचेल मार्श को गेंदबाजी करने के लिए चुना. यह फैसला इस वजह से लिया गया ताकि स्टार्क और कमिंग्स को ज्यादा देर तक बॉलिंग के लिए मैदान में ना रहना पड़े। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले भी अपने क्रिकेट करियर में कई बार जख्मी हो चुके हैं.
दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे हेजलवुड
अब दूसरे टेस्ट मैच में जोश हेज़लवुड(Josh Hazlewood) के मैच में नजर नहीं आए थे उनकी जगह पर स्कॉट बोलैंड ने यह पारी खली थी. तीसरे टेस्ट मैच के लिए हालांकि उनकी वापसी हुई थी तब उन्होंने 6 ओवर गेंदबाजी की और 22 रन बनाए थे. अब गेंदबाज के स्कैन के बाद यह पता चलेगा की वह चौथे टेस्ट मैच के लिए फिट है या नहीं.
Josh Hazlewood managed just one over before leaving the field raising concerns of recurrence of side issue. #AUSvINDhttps://t.co/WEtayVlk3W
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले ये मैच(Indian vs Australia Test Match)
हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन फॉर्मेट ऑलरेडी खेल चुके हैं. खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में 71 मैच में 278 विकेट और 91 वनडे मैच खेले हुए हैं. इंटरनेशनल मैच की बात करें तो 138 विकेट और 52 t20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए खिलाड़ी ने साल 2014 में डेब्यू किया था.