आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में अब महज 2 दिन का समय बचा है. यह मेगा इवेंट 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में आयोजित होने वाला है. हाल ही में ऑक्शन के समय में बदलाव किया गया है. इसकी वजह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच को माना जा रहा है.
ब्रॉडकास्टर्स के अनुरोध पर बदला समय
पहले नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली थी. हालांकि, ब्रॉडकास्टर्स के अनुरोध पर अब इसका समय बदलकर दोपहर 3:30 बजे कर दिया गया है. इसका कारण यह है कि पर्थ टेस्ट मैच रोजाना भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे समाप्त होता है. हालांकि, मौसम, खराब रोशनी या धीमी ओवररेट जैसी परिस्थितियों के चलते मैच का समय आगे बढ़ सकता है.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार को हो सकता था नुकसान
इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) मैच और आईपीएल ऑक्शन के टकराव से बचना है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar), जो टेस्ट सीरीज के डिजिटल और टीवी अधिकार रखता है, को संभावित नुकसान से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया.
लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा (JioCinema) पर उपलब्ध होगी. पिछले कुछ वर्षों में, आईपीएल नीलामी एक बड़े इवेंट का रूप ले चुकी है, जिसे लाखों दर्शक लाइव देखते हैं. इस बदलाव से आईपीएल के फैंस और टेस्ट क्रिकेट दर्शकों दोनों को एक बेहतर अनुभव मिलेगा.