IPL Auction 2025: वूमेन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन खत्म हो गया है. हालांकि, नीलामी का यह समय खिलाड़ियों के लिए बेहद खास रहा है. इस ऑक्शन के दौरान कमलिनी एक ऐसा नाम है जिन्हें करोड़ों में खरीदा गया है. बता दें कि, ऑक्शन में पांच टीमों ने मिलकर 19 खिलाड़ियों को खरीदा है.
इसमें 9.05 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं. इस नीलामी में 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. साल 2025 के इस ऑक्शन में चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी बोली में करोड़ों लगाए गए हैं. खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर बेटर सिमरन शेख(Simran Shaikh) सबसे महंगी प्लेयर हैं इन्हें गुजरात की टीम ने 1.9 करोड़ में खरीदा है.
कमलिनी का ऑक्शन में चला सिक्का
वूमेन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में अंडर-19 एशिया कप में कमलिनी ने बाजी मारी और जबरदस्त पारी खेली. इस मैच के दौरान कमलिनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंद पर 44 रन बनाएं. इस तरह से खिलाड़ी के योगदान से 47 गेंद में ही मैच को जीत लिया गया. मैच में चौथी सबसे महंगी खिलाड़ी प्रेमा रावत रही हैं. बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने इन्हें 1.2 करोड़ में खरीदा था. प्रेमा लेग स्पिन में माहिर खिलाड़ी हैं वह आरसीबी की तरफ से जबरदस्त पारी खेलेंगी.
कितने खिलाड़ियों की होनी थी नीलामी(IPL Auction 2025)
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों की नीलामी होनी थी इसमें से पांच स्लॉट ओवर साइज के लिए थे. वूमेन प्रीमियर लीग में नीलामी के दौरान 91 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस तरह से नीलामी की पूरी प्रक्रिया काफी दिलचस्प रही है जिसमें खिलाड़ियों की भी चांदी हुई है.
कमलिनी चर्चा में आईं
मुंबई इंडियंस ने कमलिनी खिलाड़ी को खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है जिसके बाद से उनकी चर्चा बढ़ गई है. कमलिनी तमिलनाडु की ऑलराउंडर है. यही वजह है कि इन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ही नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस भी जोर लगा रही थी। लेकिन अंत में मुंबई ने खिलाड़ी को खरीद कर यह बाजी मार ली.