Jasprit Bumrah Bed Rest: चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025) शुरू होने वाला है इससे पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग चुका है. खेल जगत से बुरी खबर सामने आ रही है जो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से जुड़ी हुई है. पिछले मैच के दौरान जसप्रीत घायल हो गए थे फिलहाल उनकी बैक की सूजन ठीक होने के बाद ही खेलने का फैसला लेंगे. बुमराह ने पिछले हफ्ते ही ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेला था और बीच मैदान से ही घर वापस लौट आए थे.
रेस्ट पर हैं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Bed Rest)
बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में बुमराह शामिल होंगे लेकिन अभी तक तारीख की घोषणा नहीं की गई है. खेल के मैदान में बुमराह की वापसी को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं की जा रही है. क्रिकेटर अभी बेड रेस्ट पर हैं. रेस्ट के दौरान क्रिकेटर की मांसपेशियां रिकवर हो जाए और सूजन है जाए इसके बाद ही आगे की चीजों के बारे में सोचा जाएगा.
I know fake news is easy to spread but this made me laugh 😂. Sources unreliable 😂 https://t.co/nEizLdES2h
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) January 15, 2025
रिकवरी में लग सकता है समय
जसप्रीत बुमराह को लेकर सोर्स की तरफ से यह खबर सामने आई है की रिकवरी में समय लग सकता है. टीम इंडिया के स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच रामजी श्रीनिवास ने बुमराह की रिकवरी को लेकर बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि अगर एडिमा फॉर्मेशन की वजह से सूजन ज्यादा हो जाती है तो मांसपेशियों के टूटने का डर है. क्रिकेटर के ठीक होने के बाद ही आगे की चीजों को डिसाइड किया जाएगा.