100TOPNEWS

Mohammed Shami Comeback: आईसीसी में टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी नहीं खेलते हैं, तो क्या होगा नुकसान

Mohammed Shami Comeback

Mohammed Shami Comeback: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे प्रारूप में सबसे अच्छे गेंदबाजों में मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) की गिनती आती है. लेकिन इस समय वह मैदान में नहीं हैं. इधर माना जा रहा है था कि अब मोहम्मद शमी पूरी तरह खेलने के लिए तैयार हैं  यानी कि अब वे फिट हैं. लेकिन नेशनल क्रिकेट अकादमी से आधिकारिक अनुमति नहीं मिली है. वही भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद हैं कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक मोहम्मद शमी पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे.

क्या मोहम्मद शमी की वापसी है जरूरी?(Mohammed Shami Comeback)

 

देखा जाए तो अब तक मोहम्मद शमी ने 101 वनडे मैचों में भारतीय टीम की तरफ से खेल चुके हैं. इन 101 वनडे मैचों में वे 195 विकेट ले चुके हैं. मोहम्मद शमी ने वनडे प्रारूप में 5.55 की इकॉनमी और 23.68 की एवरेज से बल्लेबाजों को आउट किया है. इन आंकड़ों से तो मोहम्मद शमी का वनडे मैचों में रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा है.

अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा होते हैं तो विपक्षी बल्लेबाजों की मुश्किलों में इजाफा तय है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से मोहम्मद शमी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है. इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के पास मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह,मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा जैसे गेंदबाज हैं.

चोट से ठीक होकर मैदान में उतर चुके हैं मोहम्मद शमी

 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वे फिलहाल मोहम्मद शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मौका देने का जोखिम नहीं उठा सकते. हालांकि शमी पिछले काफी वक्त से मैदान पर उतरकर खेल रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में ही अपनी टीम बंगाल के लिए खेलना शुरू कर दिया था. इसके बाद वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेलते नजर आए. अब वे उनका सेलेक्शन विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी हो गया है. लेकिन रोहित शर्मा की सोच कुछ अलग जान पड़ती है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top