100TOPNEWS

Paris Olympics 2024 Live : पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन भारत को कई पदक जीतने का मौका मिलेगा

Paris Olympics 2024 Live

Paris Olympics 2024 Live : पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन मंगलवार (30 जुलाई) को भारत के पास शूटिंग में मेडल जीतने का मौका होगा। मनु भाकर अपने जोड़ीदार सरबजोत सिंह के साथ मेडल जीतना चाहेंगी। ट्रैप शूटर पृथ्वीराज तोंड ईमान पर भी निगाहें होंगी। अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रॉ के बाद भारत को आयरलैंड जैसी मजबूत टीम से भिड़ना है। बैडमिंटन में एक बड़ा मुकाबला होने वाला है। सात्विक-चिराग और अल्फियन-अर्डियांटो क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं,लेकिन इस मैच का विजेता ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल करेगा। भारत अब तक एक मेडल जीता है। शूटिंग में मनु भाकर ने दूसरे ही दिन ब्रॉन्ज दिलाया। इसके बाद से भारत को पदक का इंतजार है। बैडमिंटन के स्टार जोड़ी सात्विक साईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी भी मैदान में उतरने वाली है। उसके साथ ही साथ हॉकी टीम आयरलैंड से भिड़ेगी।वही मुक्केबाजी में भी आज भारतीय खिलाड़ी हाथ आजमाएंगे।

मनु भाकर और सरबजोत सिंह से देश को काफी उम्मीदें हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को पहला मेडल शूटिंग ये दोनों खिलाड़ी दिला सकते हैं।भारत के खाते में अब तक एक मेडल आ चुका है,जो मनु भाकर ने दिलाया है। अब 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए मैदान पर होगी।

भारतीय महिला निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन राउंड में हाथ आजमाएंगी। वहीं पुरुष निशानेबाज पृथ्वीराज टोंडाईमन पुरुषों के ट्रैप क्वालीफिकेशन राउंड के दूसरे दिन के मुकाबले में आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे।

हॉकी में आयरलैंड से होगा मुकाबला

भारत और आयरलैंड के बीच आज मुकाबला होने वाला है। भारतीय टीम के मुकाबले आयरलैंड की टीम कमजोर मानी जा रही है। लेकिन 2024 पेरिस ओलंपिक के पूल बी में भारतीय हॉकी टीम को इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा जिससे की वह टाप में रह सके।भारत और आयरलैंड के पिछले 5 मुकाबलों में भारत ने 4 मैच जीते हैं,जबकि आयरलैंड 1 मुकाबला ड्रा कराने में सफल रहा है। ओलंपिक में खेले गए मैच में भारत और आयरलैंड के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को देखा जाए तो दोनों के बीच एक मात्र खेले गए मैच में भारत ने जीत हासिल की है।

भारत इस समय मेडल श्रेणी ने किस स्थान पर हैं

ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के लिए तीसरा दिन कुछ खास नहीं रहा। इस दिन अगर ओलंपिक की पदक तालिका पर नजर डालें तो तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर जापान सर्वाधिक 12 मेडल जीतकर टॉप पर बना रहा। वहीं इस दौरान दूसरे स्थान पर मौजूद चीन ने 5 गोल्ड मेडल सहित कुल 10 पदक जीते हैं। जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक केवल एक कांस्य पदक जीता है और भारत पदक तालिका में 26वें स्थान पर है।

आइए जानते हैं चौथे दिन भारत का फुल शेड्यूल…

  • 10 मीटर की एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच
  • ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन में पृथ्वीराज तोंडईमन का मुकाबला
  • ट्रैप महिला क्वालिफिकेशन में श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी का मुकाबला
  • हॉकी में भारत बनाम आयरलैंड का मुकाबला
  • तीरंदाजी में अंकिता भकत और धीरज बोम्मादेवरा का मुकाबला
  • बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का इंडोनेशिया के अल्फियन फजर और मुहम्मद रियान अर्दियांतो से मुकाबला
  • बैडमिंटन में के एक और मैच में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो का ऑस्ट्रेलिया की सेतयाना मपासा और एंजेला यू से मुकाबला
  • मुक्केबाजी में पुरुषों का 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 में अमित पंघल का जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा से मुकाबला
  • महिलाओं की मुक्केबाजी में जैस्मीन लेम्बोरिया का फीलिपींस की नेस्टी पेटेसियो से मुकाबला
  • मुक्केबाजी में महिलाओं के 54 किग्रा राउंड ऑफ 16 में भारत की प्रीति पवार का कोलंबिया की येनी मार्सेला एरियास से मुकाबला

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top