100TOPNEWS

PV Sindhu Marriage: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु करने वाली हैं शादी, जाने कौन है उनका दूल्हा

PV Sindhu Marriage

PV Sindhu Marriage: भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी पीवी सिंधु(PV Sindhu) ने रियो ओलंपिक में सिल्वर जीता था इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने ब्रोंज मेडल जीता था. अब सिंधु को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसे सुनने के बाद उनके फैंस भी बेहद खुश हो जाएंगे. बता दें कि, सिंधु जल्द ही शादी करने वाली हैं. (PV Sindhu Marriage) सिंधु 22 दिसंबर 2024 को जिंदगी का एक नया सफर शुरू करने वाली हैं. सिंधु उदयपुर झीलों के शहर में सात फेरे लेने वाली है. सिंधु जिससे शादी कर रही है वह वेंकट दत्त साई हैं जो हैदराबाद में रहते हैं.

कौन है पीवी सिंधु के होने वाले हस्बैंड

पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट पोसिडेक्स टेक्नोलॉजी में डायरेक्टर हैं. वेंकट के पिता जीटी वेंकटेश्वर राव(G T Venkateshwar Rao) कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इसके अलावा वह इंडियन रिवेन्यू सर्विस में भी ऑफिसर रह चुके हैं. बता दें कि, कपल की शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में ही होगा. पीवी सिंधु के पिता ने बेटी की शादी की जानकारी खुद दी है. उन्होंने बताया कि रिश्ता एक महीने पहले ही तय हो गया था.

पीवी सिंधु की नेटवर्थ

पीवी सिंधु सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एथलीट शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक देखा जाए तो उनकी कुल संपत्ति 7.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. अगर इसे भारतीय रूपों में देखा जाए तो यह 60 करोड़ रुपए के आसपास है. पीवी सिंधु की नेटवर्थ साल 2018 में 8.5 मिलियन डॉलर थी. पीवी सिंधु हैदराबाद के एक आलीशान घर में रहती हैं.

लग्जरी गाड़ियों का है शौक

पीवी सिंधु को लग्जरी गाड़ियों का बेहद शौक है. गाड़ियों के कलेक्शन की बात करें तो बीएमडब्ल्यू x5, बीएमडब्ल्यू 320 डी भी है. बता दे कि यह घड़ी पीवी सिंधु को क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गिफ्ट की थी. के अलावा पीवी सिंधु के पास महिंद्रा थार भी है जिसे आनंद महिंद्रा ने उन्हें गिफ्ट के तौर पर दिया था.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top