Ravindra Jadeja Retirement : भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद सभी को चौंकाते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (ICC T20 Cricket World Cup 2024) को अलविदा कह दिया है. जडेजा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से टी20I फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया. जडेजा कई वर्षों से लगातार भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में खेलते नजर आए हैं.
जडेजा ने खेली बहुत सी बेहतरीन पारी
जडेजा के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 कुछ खास नहीं गुजरा. सर जडेजा ना तो बल्ले से कमाल दिखा पाए ना ही अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. इस वर्ल्ड कप के दौरान आठ मैचों की पांच पारियों में जडेजा ने सिर्फ 36 रन बनाए. इतना ही नही इस पूरे टूर्नामेंट में जडेजा गेंदबाजी करते हुए सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर पाए.
इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
रविंद्र जडेजा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, ‘ टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतना मेरा सपना था और इसी खिताबी जीत के साथ मैं अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहता हूं. उन्होंने आगे लिखा है कि मैंने अपने देश के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. और मैं अभी भी अन्य फॉर्मेट में अपना बेस्ट देना जारी रखूंगा. जडेजा जितना अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, उतना ही बेहतरीन क्षेत्ररक्षक के रूप में भी जाने जाते हैं. लगभग डेढ़ दशक से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे, जडेजा हाल ही में समाप्त हुए विश्वकप में अच्छे फॉर्म में नहीं दिखे. शनिवार को बारबाडोस में टी20 विश्वकप के खिताबी मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से मात देकर दूसरी बार टी20 विश्वकप जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया.
रविंद्र जडेजा का अंतरराष्ट्रीय टी20 सफ़र
35 वर्षीय रविंद्र जडेजा ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी. उन्होंने 74 मैच खेले, जिसमें 21.5 की औसत और 127.6 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाएं और 54 विकेट हासिल किया.
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
जडेजा की विदाई के लिए पीएम मोदी ने किया पोस्ट, जडेजा को आलराउंडर बताते हुए लिखा नोट.
Dear @imjadeja,
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2024
You have performed exceptionally as an all-rounder. Cricket lovers admire your stylish stroke play, spin and superb fielding. Thank you for the enthralling T20 performances over the years. My best wishes for your endeavours ahead.