100TOPNEWS

Team India Schedule for New Year 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के साल 2025 का शेड्यूल हुआ जारी,जाने कब,कहां और किसके साथ खेलेगी टीम

Team India Schedule for New Year 2025

Team India Schedule for New Year 2025: भारतीय क्रिकेट टीम(Team India) नए मिशन के साथ नए साल में एंट्री करेगी. जहां साल 2024 भारतीय टीम के लिए दुख और सुख दोनों से मिला जुला रहा. 2024 में टीम इंडिया ने T20 विश्व कप का खिताब जीता, जबकि टेस्ट और वनडे में रोहित ब्रिगेड को काफी बुरे दिनों से गुजरना पड़ा. अब नए साल में भारतीय टीम से दमदार वापसी की उम्मीद है. 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम 18 टी 20 मैच,12 वनडे मैच तथा 10 टेस्ट मैच खेलेगी.

टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल(Team India Schedule for New Year 2025)

 

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को पांच मैचों की T20I सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है, जिसका आगाज 22 जनवरी से होना है. साल 2025 का सबसे पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जोकि पांचवां टेस्ट मैच होगा वह सिडनी के मैदान में खेलेगी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बनी रहेगी. वहीं, टीम इंडिया घरेलू मैदान में अक्टूबर महीने में एशिया कप के साथ साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है.

साल 2025 के लिए भारत का शेड्यूल

 

1. जनवरी से मार्च 2025 तक

 

3 जनवरी से 7 जनवरी तक – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का 5वा टेस्ट मैच (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, सिडनी)
22 जनवरी से 2 फरवरी तक – भारत इंग्लैंड के बीच पांच दिवसीय टी 20I मैच
6 फरवरी से 12 फरवरी तक भारत बनाम इंग्लैंड (तीन मैचों की ODI सीरीज- नागपुर, कट्टाक और अहमदाबाद)
20 फरवरी से 9 मार्च तक – चैंपियन ट्रॉफी (दुबई में होगे मैच)

2. साल 2025 के मध्य में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप समेत कई टेस्ट मैच
 

जून 2025- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (यदि क्वालीफाई हुए तो)- लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेलना होगा
20 जून से 31 जुलाई तक (भारत बनाम इंग्लैंड)- यूके में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज

3. अहम द्विपक्षीय सीरीज और ICC टूर्नामेंट
 

अगस्त 2025- भारत बनाम बांग्लादेश (तीन मैचों की ODI, तीन मैचों की T20I, घर से बाहर)
अक्टूबर से नवंबर तक – भारत बनाम वेस्टइंडीज (दो टेस्ट, घर से बाहर)
अक्टूबर से नवंबर तक- एशिया कप T20s
नवंबर से दिसंबर तक- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीन वनडे, 5T20I, घर से बाहर)
नवंबर से दिसंबर तक – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (दो टेस्ट, 3 वनडे तथा 5 टी20I के सभी मैच घर से बाहर खेलेगी)

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top