ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025(ICC Champions Trophy 2025) को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) का बयान खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि, भारत सरकार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दे रही है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (ICC Champions Trophy 2025) हाइब्रिड मॉडल की मांग में लगी हुई है.
अब इस फैसले को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है जिससे तेजस्वी यादव ने चौंकाने वाला बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने पाकिस्तान का समर्थन किया है और लगे हाथ इसी बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi)पर हल्ला बोला है. तेजस्वी यादव ने यह कहा है कि आखिर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने में क्या परेशानी है. उनका यह भी कहना है की राजनीति को खेल से बिल्कुल दूर रखना चाहिए.
तेजस्वी यादव ने कहा, “खेलकूद पर राजनीति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. किसी भी देश को खेलने के लिए हमारे यहां आना चाहिए और हमारे देश को कहीं और जाना चाहिए. जो लोग राजनीति करते हैं या ठीक बात नहीं है. ओलंपिक के खेल में सभी देश हिस्सा लेते हैं यह कोई युद्ध नहीं है. अगर प्रधानमंत्री बिरयानी खाने जाते हैं, तो अच्छी बात है और अगर इंडियन टीम आती है तो यह अच्छी बात नहीं है.”
“If PM Modi Can Have Biriyani, Why Not India Go To Pakistan For the Champions Trophy?” -Tejashwi Yadav pic.twitter.com/OopYsYIBQc
— Sports Culture (@SportsCulture24) November 28, 2024
अंतिम फैसला देखना होगा दिलचस्प
अब इस मामले को लेकर अंतिम फैसला क्या होता है यह देखना काफी दिलचस्प होगा. 29 नवंबर को आईसीसी और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले टीमों की बैठक होने वाली है. इस मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हाइब्रिड मॉडल के लिए मनाया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी का यह खेल कहां होगा ? हाइब्रिड मॉडल को अपनाया जाएगा या नहीं ? यह सब मीटिंग के बाद ही क्लियर हो पाएगा.