Virat Kohli Find The Ball: भारत और ऑस्ट्रेलिया(Ind vs Aus) के बीच क्रिकेट मैच शुरू हो चुका है यह खेल सिडनी में खेला जा रहा है. गावस्कर ट्रॉफी 2024 और 2025 के लिए आखिरी टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है. मैच के लिए शुरुआत में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) कमाल करते नजर आते हैं. मैच के दौरान अचानक से गेंद गायब हो जाती है जिसे विराट कोहली ढूंढ निकालते हैं.
मैदान में अचानक खोई गेंद
वीडियो में विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर पर खड़े होते हैं इसके अलावा शुभमन गेंद का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन बॉल अचानक से गायब हो जाती है. इसके बाद गेंद को विराट कोहली एक झटके में ढूंढ लेते हैं.
अंपायर की जेब में है गेंद(Virat Kohli Find The Ball)
मैच खेलने के दौरान ही बॉलर गेंद फेंकता है और गेंद तेज रफ्तार से कहीं गायब हो जाती है. अंपायर गेंद को ढूंढने लगता है इस दौरान वह अपनी जेब में केंद्र को रखकर भूल जाते हैं. तब विराट कोहली अंपायर से पूछते हैं की गेंद कहां है ? तब अंपायर अपनी जेब से गेंद निकल कर गेंदबाज को देते हैं.
Safe to say, #ViratKohli has been quite ‘watchful’ this morning! 😉#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 1 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/O3gJeWSSCe
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2025
इस पूरे सेन को देखते हुए कमेंट्री करने वाले जतिन स्क्रू कहते हैं कि, विराट कोहली एकदम सचेत देखने को मिल रहे हैं उनकी नज़रें गेंद पर ऐसी है कि उन्होंने अंपायर के जेब तक को देख लिया.
नहीं बन पाया बड़ा स्कोर
सिडनी में चलने वाले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही क्रिकेटर विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए. विराट कोहली ने पूरे 69 गेंद खेले. इन सभी गेंद में उन्होंने 17 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने ऑफ स्टंप की गेंद पर भी विकेट को गंवाया था.