Virat Kohli Struggles in Australia : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का फ्लॉप शो पर्थ टेस्ट में भी जारी रहा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 2024-25 के पहले टेस्ट मैच में कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का शिकार बने. यह पारी कोहली के लिए खासतौर पर निराशाजनक रही, क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांच पारियों में 20 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया है, जो पिछले 7 सालों में पहली बार हुआ है.
भारतीय टीम का प्रदर्शन
22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कर रहे हैं. टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
युवा बल्लेबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) और नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया.
भारतीय बल्लेबाजी क्रम का संघर्ष
भारतीय पारी की शुरुआत केएल राहुल (KL Rahul) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने की. हालांकि, जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) भी बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए. 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए.
कोहली का आउट होना
विराट कोहली ने पारी की शुरुआत संभलकर की और 5 रन बनाए. हालांकि, जोश हेजलवुड की शॉर्ट पिच गेंद को स्लिप में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने कैच कर लिया. यह 10वीं बार है जब हेजलवुड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को आउट किया है.
कोहली के निराशाजनक आंकड़े
पिछले पांच टेस्ट पारियों में कोहली का स्कोर इस प्रकार रहा है: five, 1, 4, 17, और 1. यह लगातार पांच बार हुआ है जब कोहली 20 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच सके. यह उनके करियर में पिछले 7 सालों में पहली बार हुआ है.
इंटरनेशनल क्रिकेट मे विराट कोहली को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
11 बार: टिम साउदी (Tim Southee)
10 बार: जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)*
10 बार: जेम्स एंडरसन (James Anderson)
10 बार: मोईन अली (Moeen Ali)
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा बार आउट होने के आंकड़े
10 बार: जोश हेजलवुड*
eight बार: पैट कमिंस (Pat Cummins)
eight बार: एडम जम्पा (Adam Zampa)
7 बार: नाथन लियोन (Nathan Lyon)
5 बार: मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)
कोहली का यह खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है, खासकर तब जब टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रॉफी बचाने के लिए खेल रही है. अब सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि कोहली अगले मैचों में अपने फॉर्म को वापस पा सकते हैं या नहीं.