100TOPNEWS

Year Ender 2024: वर्ल्ड कप की जीत ने बनाया साल 2024 को खास, T20 में इस तरह से टीम इंडिया का प्रदर्शन

Year Ender 2024

Year Ender 2024: साल 2024 भारतीय क्रिकेट टीम और क्रिकेट प्रेमियों दोनों के लिए एक यादगार साल है. जिसमें ये इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से दर्ज कर दिया गया है. इस साल टीम इंडिया(Team India) का T20 इंटरनेशनल में एक तरफा प्रदर्शन देखने को मिला है और इसकी सबसे बड़ी वजह अनुभवी प्लेयर्स के साथ युवा खिलाड़ियों का भी बेहतर खेल दिखाना.

साल 2024 में यदि टीम इंडिया ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है तो वह T20, T20 में भारतीय टीम ने कोई भी सीरीज नहीं गवाई तो वहीं सिर्फ 2 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस साल खेले गए T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें एक भी मैच गंवाए बिना ही खिताब को अपने नाम किया था.

इस साल भारतीय टीम ने T20 इंटरनेशनल में कुल 26 मैच खेले जिसमें से उन्होंने 22 को अपने नाम किया. हम आपको साल 2024 में टीम इंडिया का T20 इंटरनेशनल में कैसा प्रदर्शन रहा उसके बारे में बताने जा रहे हैं.

अफगानिस्तान को घर पर किया क्लीन स्वीप(Year Ender 2024)

 

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2024 की शुरुआत में अपने घरेलू मैदान में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेली थी. जिसके सभी मैचों को भारतीय क्रिकेट टीम अपने नाम करने में कामयाब रही थी. इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों का परिणाम जहां मैच की आखिरी गेंद खत्म होने के साथ आ गया था,तो वहीं आखिरी मैच टाई पर खत्म हुआ था. जिसके बाद 2 सुपर ओवर्स खेले गए थे जिसमें से फिर भारतीय टीम ने उसमें भी जीत दर्ज करने के साथ साथ सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया था।

T20 वर्ल्ड कप को किया अपने नाम

 

साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार को इस साल T20 वर्ल्ड कप जीत ने जरूर थोड़ा भारतीय प्रेमियों के दुख को कम करने का काम किया था. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले गए मेगा इवेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन दिखाया, जिसमें पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को काफी आसानी से एक तरफा मात दी.

वहीं फाइनल मुकाबले में जरूर साउथ अफ्रीका की टीम ने एक समय धड़कनों को बढ़ा दिया था. लेकिन सूर्य कुमार यादव का लॉन्ग ऑफ पर पकड़े गए बेहतरीन कैच ने भारतीय टीम को दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका अदा की. इस मेगा इवेंट में जसप्रीत बुमराह,हार्दिक पांड्या और कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बिल्कुल ही एक अलग स्तर पर देखने को मिला था.

जिम्बाब्वे में 4-1 से जीती T20 सीरीज

 

T20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद रोहित शर्मा,विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने T20 इंटरनेशनल को अलविदा भी कह दिया. वहीं इसके बाद भारतीय युवा टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया जिसमें 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए शुभमन गिल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और कई नए प्लेयर्स को भी मौका मिला. भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 से अपने एकतरफा अपने नाम किया जिसमें अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा है, जिनके बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी भी देखने को मिली थी.

श्रीलंका और बांग्लादेश को भी किया क्लीन स्वीप
 

टीम इंडिया के नए T20 नियमित कप्तान के रूप में सूर्य कुमार यादव की पहली सीरीज श्रीलंका के दौरे पर आई जिसमें भारतीय टीम का बिल्कुल ही एक अलग रूप देखने को मिला और उन्होंने मेजबान टीम को उसी घर पर क्लीन स्वीप करने में सफलता हासिल की. वहीं इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को घर पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलने का मौका मिला और इसमें भी टीम इंडिया का एक तरफा प्रदर्शन देखने को मिला. इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में संजू सैमसन के बल्ले से फैंस को बेहतरीन शतकीय पारी भी देखने को मिली थी.

दक्षिण अफ्रीका में 3-1 से जीता था सीरीज
 

साल 2024 में भारतीय टीम ने अपनी आखिरी T20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेली. जिसमें इस सीरीज के पहले मुकाबले को तो टीम इंडिया ने एकतरफा अपने नाम किया लेकिन दूसरे मैच में हार गई थी।फिर शेष बचे दो मैचों में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की शतकीय पारी की बदौलत इस सीरीज को 3-1 से जीतने में कामयाब रही.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top