100TOPNEWS

TECH

SpaDeX Mission
TECH

SpaDeX Mission: सफल हुआ ISRO का नया मिशन, अंतरिक्ष में पहुंचा दो सैटेलाइट

SpaDeX Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी की ISRO ने बड़ी सफलता हासिल की है. स्पेडेक्स मिशन (SpaDex Mission) के जरिए अंतरिक्ष में दो सैटेलाइट डोटिंग का फोर्थ ट्रायल सक्सेसफुल रहा है. इस मिशन को लेकर इसरो की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि वैज्ञानिकों का प्रयास सफल रहा है और कामयाबी मिली है. इस मिशन में कामयाबी पाने वाला भारत चौथा देश बन गया है. यह भविष्य में चलाई जाने वाले मानव मिशन और इंटर प्लेनेटरी मिशन में काम आएगा. क्या है डोटिंग प्रोसेस   1. डॉटिंग प्रक्रिया में ऐसा होता है की दो सैटेलाइट एक दूसरे के पास आते हैं और एक साथ जुड़ जाते हैं.2. यह एक कठोर प्रक्रिया है जिसमें अंतरिक्ष अभियानों का इस्तेमाल किया जाता है.3. इसका यह मकसद है कि दो उपग्रहों को एक साथ जोड़ा जाए और डाटा शेयर किया जाए. इसके अलावा पावर सोर्सेस को जोड़ना और मिशन को अंजाम देना.4. स्पेस डोटिंग के समय अंतरिक्ष यान को दूसरे यह के पास ले जाते हैं और इस तरीके से जोड़ना होता है ताकि कोई नुकसान का सामना न करना पड़े. क्या होता है स्पेडेक्स मिशन(SpaDeX Mission)   1. इस मिशन में दो सैटेलाइट होते हैं जिसमें से पहले चेसर और दूसरा टारगेट होता है.2. चेसर सैटेलाइट टारगेट को टारगेट को पकड़ के डोटिंग इन करता है.3. सैटेलाइट का वजन 220 किलो का होता है.4. इस तरह के सैटेलाइट को रोके पीएसएलवी के जरिए लॉन्च किया जाता है.5. इसरो की तरफ से 30 दिसंबर को श्रीहरिकोटा से रात 10:00 बजे लॉन्च किया गया था. इस दिन की गई थी कोशिश   12 जनवरी को इसरो ने यह जानकारी दी थी की स्पेस डोटिंग एक्सपेरिमेंट प्रोजेक्ट लक्ष्य के करीब पहुंचकर मिशन पूरा नहीं कर पाया था. दोनों सेटेलाइट की दूरी 15 मीटर से 3 मीटर तक लाने की कोशिश सक्सेसफुल नहीं हो पाई थी. यह एक दूसरे से दूर हो गए थे. 12 जनवरी को तीसरी कोशिश की गई थी.

UPI Scam NPCI Clarification
TECH

UPI Scam NPCI Clarification: क्या UPI पिन डालते ही उड़ जाएगा पैसा? जानिए चौंकाने वाला खुलासा

UPI Scam NPCI Clarification: हाल ही में “Jumped Deposit Scam” नामक एक नए स्कैम ने लोगों के बीच चिंता और भ्रम फैला दिया था. इस स्कैम में साइबर ठगों ने एक नया तरीका अपनाया था, जिसमें वे पहले किसी व्यक्ति के खाते में पैसे भेजते हैं, फिर उसी खाते से विड्रॉल की रिक्वेस्ट डाल देते हैं. जब व्यक्ति अपनी UPI ऐप खोलता और पिन डालता है, तो ठग की बनाई गई विड्रॉल रिक्वेस्ट अप्रूव हो जाती है और पैसे गायब हो जाते हैं. इस धोखाधड़ी को लेकर तमिलनाडु पुलिस ने पहले ही अलर्ट जारी किया था. हालांकि, इस मामले पर अब नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपनी सफाई पेश की है. NPCI ने स्पष्ट किया कि अब तक UPI प्लेटफॉर्म पर ऐसी कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि UPI एक डिवाइस-आधारित पेमेंट सिस्टम है, जो यूजर्स के बैंक अकाउंट को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डिवाइस से जोड़ता है. NPCI ने इस सिस्टम को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है और कहा कि मीडिया में जो रिपोर्ट्स आई हैं, उनमें कुछ तकनीकी गड़बड़ियां हैं, जो भ्रम का कारण बन गई हैं. यूजर इन बातों का दें ध्यान (UPI Scam NPCI Clarification)   NPCI ने यह भी कहा कि केवल UPI ऐप या बैंक ऐप खोलने से कोई भी ट्रांजेक्शन अप्रूव नहीं हो सकती. यूजर को अपनी सुरक्षा के लिए अपना UPI पिन डालना होता है, तभी कोई ट्रांजेक्शन पूरी हो सकती है. इसका मतलब यह है कि सिर्फ पिन डालने से ही किसी भी पेमेंट या विड्रॉल रिक्वेस्ट को अप्रूव नहीं किया जा सकता. UPI प्रक्रिया पूरी तरह से यूजर के नियंत्रण में है और केवल वही अपनी ट्रांजेक्शन शुरू कर सकता है. NPCI ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई एक्सटर्नल पार्टी किसी यूजर के अकाउंट से विड्रॉल की रिक्वेस्ट नहीं डाल सकती है. यह पूरी प्रक्रिया यूजर की अनुमति से होती है, और यूजर की सहमति के बिना कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं हो सकती. NPCI की इस सफाई के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि UPI सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित है, और मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाई गई घटनाओं से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. यूजर्स को अब और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि NPCI ने इस प्लेटफॉर्म को तकनीकी दृष्टि से मजबूत और सुरक्षित बताया है. UPI का उपयोग करने वाले लोग अब यह जान सकते हैं कि उनका पैसा सुरक्षित है और कोई धोखाधड़ी नहीं हो सकती, अगर वे सावधान रहते हैं और अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखते हैं.

Meerut Metro Start
TECH

Meerut Metro Start: जमीन के अंदर AC में लें सफर का मजा, मेरठ सेंट्रल तक जा रही है मेट्रो

Meerut Metro Start: NCRTC में आज एक ट्रायल शुरू किया है जिसमें मेरठ (Meerut) शहर में मेट्रो को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है. इस ट्रायल के दौरान मेरठ साउथ से लेकर सेंट्रल तक मेट्रो की गति को देखा गया है. इसका निर्माण गुजरात के सवाली प्लांट में किया गया. अभी तक 10 ट्रेन सेट दुहाई डिपो पहुंच गए हैं. अब भारत में पहली बार ऐसा हो रहा है की सेमी हाई स्पीड नमो भारत मेरठ में स्थानीय मेट्रो का संचालन हो रहा है. मैनुअल तरीके से हुई ऑपरेट (Meerut Metro Start)   ट्रायल के समय में मेट्रो मेरठ की ट्रैक और ट्रैक्शन के साथ टेस्ट(Meerut Metro Start) किया गया है. इतना ही नहीं इस दौरान ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम को भी पूरी तरह से मैन्युअल ऑपरेट किया गया. इस ट्रेन को मेरठ साउथ स्टेशन से काम रफ्तार में मेरठ सेंट्रल तक पहुंचाया गया. वापसी के दौरान स्पीड को थोडा बढ़ा दिया गया. ट्रेन ने 40 किलोमीटर प्रति घंटे से 135 किलोमीटर तक डिजाइन किया गया है. किस तरह के हुए परीक्षण   ट्रायल के समय में इंटरनेशनल प्रक्रिया के तहत टेस्ट किया गया है. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में सेंडबैग भर गया और वजन का परीक्षण किया गया. एमरजैंसी सिचुएशन को लेकर सुरक्षा जांच भी की गई. इन चीजों का रखा गया ध्यान   मेट्रो ट्रेन को लेकर यात्रियों के कंफर्ट को भी ध्यान में रखा गया ताकि यात्री आराम से यात्रा कर सके. मेट्रो के अंदर सिगनलिंग, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, ओवरहेड सप्लाई सिस्टम जैसी चीजों पर भी ध्यान दिया गया है.  कब से चलाई जाएगी मेट्रोमेट्रो शुरू(Meerut Metro Start) करने को लेकर बता दें कि तीन कोच वाले 12 ट्रेन सेट गुजरात के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से बनाए गए हैं. अब ऐसे में NCRTC का यह लक्ष्य है कि जनता के लिए मेट्रो को परिचलित कर दिया जाए. इस मेट्रो के लिए 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इसमें मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भंसाली के अलावा कई और स्टेशन शामिल है.

Lava Blaze Duo Review
TECH

Lava Blaze Duo Review: भारतीय कंपनी लावा ने चीनी कंपनियों की बढ़ाई टेंशन, लॉन्च किया Dual स्क्रीन वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन

Lava Blaze Duo Review: भारतीय कंपनी लावा(Lava) ने नए साल से पहले अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है. कंपनी ने किफायती सेगमेंट में नया स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. जिसका नाम Lave Blaze Duo 5G है जो कि डुअल डिस्प्ले में है,जो इसे अन्य फोनों से अलग बनाती है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर और पावर के लिए बड़ी बैटरी दी हुई हैं. इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले है. इस फीचर पैक्ड स्मार्टफोन की कीमत कितनी है और इसमें क्या स्पेक्स दिए गए हैं। आइए, जानते हैं. Lava Blaze Duo Review: कीमत और वेरिएंट   6GB रैम + 128GB स्टोरेज: 16,999 रुपये8GB रैम + 128GB स्टोरेज: 17,999 रुपयेकलर: सेलेस्टियल ब्लू और आर्कटिक व्हाइट अवेलेबिलिटी और शुरुआती ऑफर   लावा ब्लेज डुओ 5G ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया पर 20 दिसंबर से बिक्री के लिए आने वाला है. ग्राहक 22 दिसंबर तक HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से दो हजार रुपये की बैंक छूट का लाभ ले सकते हैं. कैसे हैं स्पेसिफिकेशन   Lava Blaze Duo में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच 3D कार्ड एमोलेड डिस्प्ले है. रियर कैमरा मॉड्यूल के बगल में पीछे की तरफ एक सेकेंडरी 1.58 इंच एमोलेड डिस्प्ले भी है, जो रियर कैमरे से सेल्फी लेने,कॉल रिसीव करने,नोटिफिकेशन देखने, म्यूजिक कंट्रोल करने समेत कई फंक्शनलिटी प्रदान करता है. पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सिस्टम है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा है.  इसमें 16 MP का कैमरा सेंसर है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर है. इसमें वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई हैं. यह USB-C के जरिए 33 W फास्ट वायर्ड चार्जिंग करता है. लावा ब्लेज डुओ 5G   प्राइमरी डिस्प्ले: 6.67-इंच 3D कार्ड एमोलेड, FHD+ रेजॉल्यूशन,120Hz रिफ्रेश रेटसेकेंडरी डिस्प्ले: 1.58-इंच एमोलेडप्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 7025रैम: 8GB / 6GB (LPDDR5)स्टोरेज: 128GB UFS 3.1रियर कैमरा: 64MP + 2MP मैक्रोफ्रंट कैमरा: 16MPबैटरी: 5000mAhचार्जिंग: 33W वायर्ड इस फोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी नोट 14 से होता है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,110 mAh की बैटरी दी गई है. इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट कीमत 17,999 रुपये है. यह भी पढ़ें- Increase Followers in Instagram: इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? यहां जानें सबसे बेस्ट तरीका

Increase Followers in Instagram
TECH

Increase Followers in Instagram: इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? यहां जानें सबसे बेस्ट तरीका

Increase Followers in Instagram: इंस्टाग्राम(Instagram) इस समय दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है. भारत में इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश में करीब 516.92 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. इंस्टाग्राम पर यूजर्स फोटो, वीडियो शेयर करते हैं. अगर आप भी इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका(Increase Followers in Instagram)    ओरिजिनल प्रोफाइल फोटो   इंस्टाग्राम में ज्यादा फॉलोअर्स चाहते हैं,तो आपको प्रोफाइल्स पिक्चर में अपनी वास्तविक फोटो लगानी चाहिए।अगर आप अपने एकाउंट में वास्तविक फोटो नहीं लगाते हैं,तो इंस्टाग्राम यूजर को ऐसा लग सकता है कि एकाउंट फर्जी हो सकता है और वे ऐसे किसी एकाउंट पर भरोसा नहीं करते हैं. ऐसे में आपको हमेशा ओरिजिनल फोटो ही लगानी चाहिए. सर्च फ्रेंडली यूजरनेम   अगर आप इंस्टाग्राम में एक्टू यूजर हैं, तो आपने इस प्लेटफॉर्म पर कई अटपटे नाम वाले प्रोफ़ाइल भी देखें होंगे. ये प्रोफाइल नाम दिखने में भले दिलचस्प लगते हों, लेकिन ऐसे नाम वाले प्रोफाइल को इंस्टाग्राम पर ढूंढना बढ़ा मुश्किल होता है. ऐसे में आपको ऐसा प्रोफाइल नाम रखना है, जिसे यूजर आसानी से सर्च कर पाएं।यूजर नेम के साथ कंपनी या ब्रांड का नाम भी लिख सकते हैं. इसके अलावा, आपका यूजनेम अधिकतम 30 कैरेक्टर का ही होना चाहिए. बिजनेस अकाउंट   इंस्टाग्राम में यूजर को बिजनेस एकाउंट में जाने का भी मौका मिलता है. बिजनेस एकाउंट की रीच सामान्य अकाउंट से ज्यादा होती है. ऐसे में आपको अपने अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में स्विच कर लेना चाहिए. बिजनेस अकाउंट में स्विच करते ही यूजर्स को कई सारे दूसरे फीचर्स जैसे – इनसाइट मिलते हैं. क्वॉलिटी और शानदार कंटेंट   इंस्टाग्राम पर आपका कॉन्टेंट जितना मजेदार होगा, उसकी रीच उतनी ही ज्यादा होगी. ऐसे में आपको रोचक और रोचक कॉन्टेंट तैयार करना चाहिए. हमारी सलाह रहेगी कि आप ऐसा कॉन्टेंट तैयार करें, जिसमें तथ्यों को रोचक तरीके से बताया जाए. कंटेंट जितना शानदार होगा आपके फॉलोअर्स उतनी ही तेजी से बढ़ेंगे. रील कंटेंट के लिए ट्रेंडिंग गानों का चयन कर सकते हैं. अट्रैक्टिव कैप्शन   कॉन्टेंट के साथ ही साथ आपका कैप्शन भी सुन्दर होना चाहिए. कई बार कैप्शन में लिखी गई दो लाइन्स को ही यूजर काफी पसंद करते हैं. इससे वे आपको एकाउंट को फॉलो भी कर सकते हैं. इंस्ट्राग्राम पर यूजर को कैप्शन लिखने के लिए 2200 शब्द इस्तेमाल कर सकता है.

Elon Musk Hint On X Changes
TECH

Elon Musk Hint On X Changes: एक्स प्लेटफार्म पर हो सकते हैं नए बदलाव, एलन मस्क ने दिया हिंट

Elon Musk Hint On X Changes: जो लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का यूज कर रहे हैं उन्हें अब इस प्लेटफार्म पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस बात की जानकारी खुद एलन मस्क(Elon Musk) ने दी है. एलन मस्क जब से ट्विटर के कर्ताधर्ता बने हैं तब से इसमें कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. एक्स पर अब तक कई बदलाव दिखे हैं और कई (Elon Musk Hint On X Changes) फीचर भी जुड़े हैं. एलन मस्क ने इस बात का संकेत दिया है की लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है की एक्स में अब कोई नया बदलाव आने वाला है. क्या हो सकता है बदलाव(Elon Musk Hint On X Changes)   एक्स को लेकर यह जानकारी सामने आई है की एक्स के UI में बदलाव किया जाएगा. 14 दिसंबर को एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया जिसमें यह जानकारी दी गई है. अभी तक एक्स प्लेटफार्म पर लेफ्ट साइड में होम, एक्सप्लोर और नोटिफिकेशन के साइन नजर आते थे. अब नया UI में इन चीजों की जगह पर सिर्फ साइन बने होंगे. सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की गई है इस पर मस्क ने लिखा है, यह काफी समय से नहीं किया गया है. पोस्ट डालने वाले नीमा ओवजी ने लिखा, हां एक्स को ट्वीटर से अलग अब UI की जरूरत है. BREAKING: X IS REDESIGNING THE UI OF THE WHOLE WEB APP! pic.twitter.com/mQFY7vkIQj — Nima Owji (@nima_owji) December 14, 2024 साल 2022 में हुआ था अधिग्रहण   साल 2022 में एलन मस्क ने अप्रैल के महीने में ट्विटर का अधिग्रहण किया था. ट्विटर की खरीद के लिए उन्होंने 44 बिलियन खर्च भी किए थे. यह सौदा एलन मस्क के सभी सौदों से सबसे महंगा माना गया है. अधिग्रहण के बाद मस्क ने यह भी ऐलान किया था कि माइक्रो नेटवर्किंग साइट पर बड़े बदलाव होते रहेंगे. मस्क ने इस समय फीचर के साथ बेहतर बनाने का भी वादा किया था. यह भी पढ़ें – IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन में खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, क्रिकेटर कमलिनी बनी करोड़पति

How to Remove Virus From Pc
TECH

How to Remove Virus From Pc: लैपटॉप हैक होने पर मिलेगे यह संकेत,पहले होगा सिस्टम लॉक,फिर बैटरी हो जाएगी रेड

How to Remove Virus From Pc: इस समय देश और दुनिया में टेक्नोलॉजी बड़ी तेजी से आगे चल रही है. स्कूल,ऑफिस आदि सभी जगहों पर टेक्नोलॉजी का उपयोग करने पर काम काफी आसान हो जाता हैं. लेकिन टेक्नोलॉजी बढ़ने से साइबर अपराध भी खूब बढ़ने लगे हैं. आजकल सब लोग काम को आसान करने के लिए स्मार्टफोन या कंप्यूटर में बिना कोई विचार किए अवैध ऐप को डाउनलोड करते हैं जिससे पूरा डाटा खतरे में हो जाता है. हैकर्स इसके साथ ही आपकी सभी एक्टिविटी पर ऑनलाइन नजर रखे रहता हैं और अंत में फ्रॉड हों जाने से आप नुकसान उठा लेते है. लेकिन आप को फ्रॉड होने वाले तरीकों को जानना और समझना बहुत जरूरी है. आपके सिस्टम में यदि वायरस घुस गया है तो इसके संकेत ये है   आपकी फाइल्स और ऐप्स खुलने में समय लगेगा. कम्प्यूटर की परफॉर्मेंस स्लो हो जाएगी. लगातार पॉप-अप्स और स्पैम दिखाई देने लगेंगे Laptop लॉक हो जाएगा तथा आप इसे Axses नहीं कर पाएंगे. ऐसा मैलवेयर की वजह से हो सकता है. Home पेज पर भी बदलाव हो सकता है. आपके सिस्टम पर अननोन प्रोग्राम ऑन होने लगेंगे. Mel अकाउंट से बल्क Emel भेजे जा सकते हैं. सिस्टम का सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डिसेबल हो सकता है. Laptop की बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है. आपका सिस्टम लगातार क्रैश हो सकता है. कई बार स्क्रीन फ्रीज होने की भी शिकायत मिलती है. कम्प्यूटर से कैसे हटाएं वायरस(How to Remove Virus From Pc)   Computer से Virus हटाना संभव है. अगर आप Computer से Virus नहीं हटा पा रहे हैं तो Expert की सहायता भी ले सकते हैं. टीवायरस या एंटी-मैलवेयर टूल डाउनलोड करें Internet से System को Disconnect करें और सेफ मोड में एंटर करें Device में खतरनाक ऐप को चेक करने के लिए टास्क मैनेजर करें ओपन अपने Anti Virus को ऑन करें और Computer में Virus को स्कैन करें System से Cache को क्लियर करें और दोबारा से अपडेट करें.

Tips for Tax Savings
TECH

Tips for Tax Savings: अब घर की लक्ष्मी करेगी टैक्स की बचत, क्या आपको पता है ये जरूरी जानकारी?

Tips for Tax Savings: टैक्स बचाने(Tax Savings) के कई तरीके हैं, लेकिन पत्नी के खाते में पैसा ट्रांसफर करना एक बहुत दिलचस्प है और कई लोग इसे पूरी तरह नहीं समझते. लेकिन यह एक समझदारी भरा कदम हो सकता है, इसके नियमों को समझना जरूरी है. यदि आप अपनी पत्नी के नाम पर धन ट्रांसफर करते हैं और वह उससे निवेश करती है, तो उससे होने वाली कमाई आपकी आय में शामिल हो सकती है. लेकिन सही योजना बनाकर आप क्लबिंग व्यवस्था का फायदा उठाकर टैक्स बच सकते हैं. आइए, विस्तार से अध्ययन करें कैसे करें टैक्स की बचत (Tips for Tax Savings)   Money saving tips: टैक्स बचाने के लिए पत्नी के खाते में पैसा डालकर क्लबिंग प्रावधान लागू होता है. अगर आप अपनी पत्नी के अकाउंट में पैसे जमा करते हैं और उससे कोई इनकम होती है (जैसे ब्याज, किराया या डिविडेंड), तो यह आपकी कुल आय में जोड़ा जाता है और उस पर टैक्स लगता है, जैसा कि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 60 से 64 तक। यह ‘क्लबिंग प्रावधान’ है. गिफ्ट करें टैक्स को   Taxation tips: यदि आप अपनी पत्नी को धन देते हैं, तो इस पर गिफ्ट टैक्स नहीं लगता। इसके बावजूद, इससे मिलने वाली आय को क्लबिंग प्रावधान के तहत आपकी आय में जोड़ा जा सकता है. आप अपनी पत्नी के नाम पर निवेश कर सकते हैं जैसे कि फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड, या PPF, यदि उसकी आय कम है। इससे आय पर कम टैक्स लगाया जाएगा. आप अपनी पत्नी के नाम पर घर लेकर HRA का फायदा ले सकते हैं. इससे आपको टैक्स छूट मिलेगी और आपकी टैक्सेबल आय कम हो जाएगी. गिफ्ट के बजाय कम ब्याज पर अपनी पत्नी को लोन देने से इनकम क्लबिंग नहीं होगी. ध्यान रखें कि सभी लेन-देन दर्ज हों. आप पत्नी के सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करके ब्याज पर टैक्स बचाने के लिए ऐसा कर सकते हैं. ₹10,000 तक की आयकर छूट सेविंग अकाउंट के ब्याज पर मिलती है. पत्नी के नाम पर निवेश करें, जिससे कम टैक्स लगे. क्लबिंग प्रावधान का सही प्रयोग करें. HRA के माध्यम से टैक्स बचाने का प्रयास करें. टैक्स के दृष्टिकोण से गलत जानकारी न दें. क्लबिंग प्रावधानों को नहीं भूलना चाहिए. समझदारी के बिना कोई वित्तीय निर्णय न लें. इन उपायों से कर सकते है टैक्स की बचत   पहला उपाय: जिस व्यक्ति की शादी होने वाली है, वह अपनी होने वाली पत्नी के नाम पर कोई संपत्ति या गिफ्ट देने से पहले क्लबिंग ऑफ इनकम अधिनियम के तहत नहीं आएगा. दूसरा उपाय: यदि आप अपनी पत्नी को खर्चों के लिए पैसे देते हैं और वह बचत करती है, तो वह भी आपकी आय में शामिल नहीं होगी. तीसरा उपाय: हेल्थ इंश्योरेंस भी आपको टैक्स बचाने में मदद कर सकता है. आप परिवार के नाम पर हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 25,000 रुपए तक बचा सकते हैं, यह जानकारी सेक्शन 80D में दी गई है. चौथा उपाय: आप अपनी पत्नी को गिफ्ट की बजाय कम ब्याज पर लोन देकर भी टैक्स बचा सकते हैं; आप उन्हें लोन दे सकते हैं.

Free Fire Game Redeem
TECH

Free Fire Game Redeem: मुफ्त में Free Fire में मिलेगी ये चीजें, रिडीम कोड का करें इस्तेमाल

Free Fire Game Redeem: अगर आपको भी गेम्स खेलना पसंद है तो साल 2024 खत्म होने के साथ ही गेम एप्लीकेशंस में कई नई चीज ऐड हो गई है. फ्री फायर(Free Fire)की बात करें तो यह गेम हर किसी का पसंदीदा गेम है. अब इस गेम में कई तरह के नए रिडीम आ गए हैं. इसके तहत आपको गन स्किन, डायमंड जैसी चीज मिलती है. आपको इस रिडीम(Free Fire Game Redeem) कोड से यह सारी चीज आसानी से मिल जाती है. फ्री फायर गेम को खेलने अब काफी दिलचस्प हो गया है. इन सभी चीजों को खरीदने के लिए प्लेयर्स इंतजार करते हैं जो अब फ्री में मिल रहा है. Free Fire के रिडीम कोड का करें इस्तेमाल(Free Fire Game Redeem) 1. XMAS2024FF2. FFSUMMER20243. FREEFIREMAX20244. FFMAX0123ABCD5. FFGEMS20246. WINTERFEST20247. CHARMEXMAS8. BOOSTERFFMAX9. MAXGG202410. FFDIAMONDS2024 कैसे कर सकते हैं क्लेम इन सभी को क्लेम करने से पहले आपको फ्री फायर मैक्स के रिडेंप्शन वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद प्लेयर्स को अपनी आईडी लॉगिन करनी होगी. एक बॉक्स आएगा जिसमें आपको यह कोड डालना है और कन्फर्म बटन दबा देना है. नोटिफिकेशन आएगा जब आपका कोड वैलिड हो जाएगा तो सक्सेसफुली रिडीम होने के बाद नोटिफिकेशन आएगा. इस तरह से 24 घंटे के अंदर गेमिंग अकाउंट में आपका रिवॉर्ड क्षेत्र को अपडेट कर दिया जाएगा. इनवेलिड भी हो सकता है इस तरह से क्लेम करने के बाद आप गेम खेलने के दौरान इन सभी चीजों को अप्लाई कर सकते हैं. जब आपका रिडीम वैलिड नहीं होता है तो स्क्रीन पर एक मैसेज आ जाएगा और लिखा रहेगा कि आपको कोई रिवॉर्ड नहीं मिला है.

Oppo Find X8 Price
TECH

Oppo Find X8 Price: Oppo Find X8 पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, बैंक के ऑफर भी है शामिल

Oppo Find X8 Price: अगर आप भी अपने छोटे से बजट की वजह से मोबाइल फोन नहीं खरीद पा रहे हैं तो एक अच्छा ऑफर सामने आया है. Oppo Find X8 की सेल आज से शुरू कर दी गई है खास बात तो यह है कि इस पर तगड़ा डिस्काउंट और बैंक ऑफर मिल रहा है. अगर आपके पास (Oppo Find X8) मोबाइल फोन खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो इसे कम बजट में भी ले सकते हैं. इस मोबाइल को भारत में 3 दिसंबर से लांच कर दिया गया है ग्राहक इसे खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कई ऑफर भी पेश किए हैं. इस ऑफर में आप रोजाना के 80 रुपए देकर मोबाइल फोन ले सकते हैं. क्या है कीमत और लॉन्च ऑफर मॉडल की बात करें तो यह Oppo Find X8 है इसकी शुरुआती कीमत 69,999 हजार है. खास बात यह है कि आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीद सकते हैं. इसके टॉप वैरियंट की कीमत थोड़ी हाई-फाई है जिसमें आपको 16GB रैम और 512 जीबी मिल रहा है. कितना मिलेगा डिस्काउंट अगर अपने स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना दिया है तो आपको इस पर 10% का डिस्काउंट ऑफर दिया जाता है. इसके अलावा कंपनी ने 5000 तक का एक्सचेंज ऑफर भी रखा हुआ है. इतना ही नहीं नो कॉस्ट ईएमआई सहित कई बैंक ऑफर भी है. स्मार्टफोन के कलर की बात करें तो आप इसे ब्लैक या स्टार ग्रे में ले सकते हैं. लोगों से मिली हाई रेटिंग मोबाइल फोन के साइज को लेकर लोगों की अपनी अपनी पसंद होती है। इस न्यू लांच मोबाइल फोन में 6.59 इंच और Find X8 pro में आपको 6.78 इंच का साइज मिलेगा। मोबाइल फोन का डिस्प्ले LTPO AMOLED के साथ लॉन्च किया गया है। मोबाइल में हाई रेजोल्यूशन सपोर्ट भी है। इस मोबाइल फोन को हाई रेटिंग मिली है इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। मोबाइल फोन में बैटरी बैकअप की बात करें तो यह 5,330 mah है। वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। फोन का कैमरा सिस्टम इस मोबाइल फोन का कैमरा सिस्टम ट्रिपल मोड है। इसके बेस मॉडल में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है। प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल सोनी का कैमरा मिलता है। दोनों फोन की बात करें तो 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीद रहे हैं तो आप अच्छे खासे पैसों की बचत कर सकते हैं।

Scroll to Top