Amazon Cyber Alert: अगर आपने अमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप ली हुई है तो आपको अपनी सावधानी पर भी ध्यान देना चाहिए. ऐसी खबर सामने आ रही है कि हैकर्स का एक बड़ा ग्रुप अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) को अपना टारगेट बना रहा है. अमेजॉन प्राइम के यूजर्स से जानकारी चुरा रहा है और क्रेडिट कार्ड का डाटा ले रहा है. अगर आपकी इस तरह की जानकारी हैकर्स के हाथ लग जाती है तो आपको नुकसान हो सकता है.
मेंबरशिप एक्सपायरी का डर (Amazon Cyber Alert)
हैकिंग कैंपेन की जानकारी साइबर सिक्योरिटी प्रोटेक्शन ने लोगों को दी है. डिवीजन की तरफ से यह बताया गया है कि प्राइम मेंबरशिप एक्सपायर होने का डर हैकर्स यूजर्स को दिखाकर निशाना बना रहे हैं. वह एक तरह का रिप्रेजेंटेटिव बना रहे हैं और यूजर्स के पास पीडीएफ डॉक्यूमेंट भेज रहे हैं. इस तरह की डॉक्यूमेंट में अकाउंट डेटा और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हुई डिटेल शामिल है. जब आप इस फॉर्म को भरते हैं तो यह डाटा कंपनी के पास नहीं बल्कि हैकर के हाथ लग जाता है.
किस तरह से करें अपनी सेफ्टी
इस तरह के साइबर अटैक से बचने के लिए आपको अपनी सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए. साइबर ठग अलग अलग तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. लोगों को इस तरह की ठगी से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है. व्यक्तियों के पास अनजान लिंक मैसेज ईमेल जैसे डॉक्यूमेंट आते हैं तो ओपन बिल्कुल ना करें. अगर कोई अजनबी आपसे अकाउंट डिटेल या ओटीपी मांगता है तो बिल्कुल ना सुने. सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन पर भी आपको भरोसा नहीं करना चाहिए.