Elon Musk Hint On X Changes: जो लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का यूज कर रहे हैं उन्हें अब इस प्लेटफार्म पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस बात की जानकारी खुद एलन मस्क(Elon Musk) ने दी है. एलन मस्क जब से ट्विटर के कर्ताधर्ता बने हैं तब से इसमें कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. एक्स पर अब तक कई बदलाव दिखे हैं और कई (Elon Musk Hint On X Changes) फीचर भी जुड़े हैं. एलन मस्क ने इस बात का संकेत दिया है की लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है की एक्स में अब कोई नया बदलाव आने वाला है.
क्या हो सकता है बदलाव(Elon Musk Hint On X Changes)
एक्स को लेकर यह जानकारी सामने आई है की एक्स के UI में बदलाव किया जाएगा. 14 दिसंबर को एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया जिसमें यह जानकारी दी गई है. अभी तक एक्स प्लेटफार्म पर लेफ्ट साइड में होम, एक्सप्लोर और नोटिफिकेशन के साइन नजर आते थे. अब नया UI में इन चीजों की जगह पर सिर्फ साइन बने होंगे. सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की गई है इस पर मस्क ने लिखा है, यह काफी समय से नहीं किया गया है. पोस्ट डालने वाले नीमा ओवजी ने लिखा, हां एक्स को ट्वीटर से अलग अब UI की जरूरत है.
BREAKING: X IS REDESIGNING THE UI OF THE WHOLE WEB APP! pic.twitter.com/mQFY7vkIQj
— Nima Owji (@nima_owji) December 14, 2024
साल 2022 में हुआ था अधिग्रहण
साल 2022 में एलन मस्क ने अप्रैल के महीने में ट्विटर का अधिग्रहण किया था. ट्विटर की खरीद के लिए उन्होंने 44 बिलियन खर्च भी किए थे. यह सौदा एलन मस्क के सभी सौदों से सबसे महंगा माना गया है. अधिग्रहण के बाद मस्क ने यह भी ऐलान किया था कि माइक्रो नेटवर्किंग साइट पर बड़े बदलाव होते रहेंगे. मस्क ने इस समय फीचर के साथ बेहतर बनाने का भी वादा किया था.
यह भी पढ़ें – IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन में खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, क्रिकेटर कमलिनी बनी करोड़पति