Grok Ready To Launch: अमेरिकी अरबपति एलन मस्क(Elon Musk) ने आज एक बड़ी जानकारी दी है. एलन मस्क की कंपनी xAI अपना नया मॉडल (Grok 3) जल्दी ही लॉन्च करने वाली है. इसे लेकर एलन मस्क ने जानकारी भी दी है. उन्होंने बताया है कि यह स्मार्ट AI किस तरह से काम करेगा और इसके एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे. एलन मस्क ने लाइव डेमो में सोमवार की रात को इस नए मॉडल के बारे में बताया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा है कि वीकेंड पर इस प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा.
सभी मॉडल को पीछे छोड़ा (Grok Ready To Launch)
Grok 3 एक ऐसा मॉडल है जिसने अभी तक सभी मॉडल को पीछे छोड़ दिया है. मस्क ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि, इसमें रिजनिंग कैपेबिलिटी है. अभी तक के जो टेस्ट किए गए हैं इसमें ग्राेक ने सभी मॉडल को पीछे छोड़ दिया है. मस्क नहीं अभी बताया है कि यह काफी स्मार्ट है और हैरान कर देने वाला है. उन्होंने यह भी बताया है कि इसके स्मार्ट फीचर का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता.
Grok 3 release with live demo on Monday night at 8pm PT.
Smartest AI on Earth.
— Elon Musk (@elonmusk) February 16, 2025
बहुत अच्छी है इसकी रिजनिंग
एलन मस्क ने कहा है की सिंथेटिक डाटा ट्रेनिंग दी जा रही है जो लॉजिकल कंसल्टेंसी पानी की कोशिश कर रहा है. अगर इसे कोई गलत डाटा मिलता है तो यह खुद उसे हटा देता है इसकी रीजनिंग बहुत अच्छी है. आज के समय में इस तरह के टूल्स का इस्तेमाल लोग ज्यादा करना पसंद करते हैं। यह काम को और भी ज्यादा आसान बना देता है।
क्या होंगे इसके फीचर्स
ग्रोक 3 के फीचर्स की बात करें तो अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन यह बताया जा रहा है कि इसके कई एडवांस्ड फीचर्स मिल रहे हैं. यह टेक्स्ट टू वीडियो कन्वर्जन के साथ मिलेगा. इस तरह से वीडियो बना सकते हैं. इसके अलावा यह भी उम्मीद है कि गूगल के gemini और एंथ्रोपिक के क्लाउड को भी यह कड़ी टक्कर देने वाला है.
यह भी पढ़ें – Delhi NCR Earthquake: दिल्ली में आया तगड़ा भूकंप, पीएम मोदी ने लोगों से की ये अपील