100TOPNEWS

Expansion of computer networks : कैसे शुरु हुआ इंटरनेट का दौर, आज दुनिया भर को जोड़ने का कर रहा काम

Expansion of computer networks

Expansion of computer networks : जब भी कंप्यूटर नेटवर्क की बात आती है तब या सबसे पहले सामने आता है कि इंटरनेट क्या है क्योंकि इंटरनेट के बिना कंप्यूटर का कोई उद्देश्य नहीं है। प्रौद्योगिकी के इस संसार में सूचना एवं आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिए इंटरनेट का सबसे पहले प्रयोग किया जाता है। आज के युग में शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र बच्चा रह गया हो, जहां इंटरनेट का प्रयोग नहीं हो रहा हो इंटरनेट के माध्यम से किसी भी क्षेत्र जैसे सरकारी संस्थान बैंकिंग संस्थानों में से संबंधित सूचनाओं एक आंकड़ों को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है आज इंटरनेट के सर्वपरी उपयोग से ही विश्व व्यापी दूरियां कम हो गई है हजारों किलोमीटर दूर बैठा व्यक्ति भी आज हम इंटरनेट की सहायता से उसको देख सकते हैं मोबाइल फोन पर विश्व के प्रमुख इंटरनेट प्रदाता gti, mci स्प्रिट युजनेट ओर अमेरिका को ans माध्यमों को रीड की हड्डी कहा जाता है।

वाइड एरिया नेटवर्क इंटरनेट का उदाहरण इंटरनेट विश्व व्यापी एवं देशव्यापी कंप्यूटर के नेटवर्क का एक जाल रूप में बढ़ा हुआ है। संसार भर में कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार कंप्यूटर नेटवर्क मुख्ता तीन प्रकार का होता है –
1 स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क
2 व्यापारिक क्षेत्र नेटवर्क
3 मेट्रो एरिया नेटवर्क

इंटरनेट के विभिन्न कार्यों का वर्णन

इंटरनेट की नेटवर्किंग प्रणाली में एक या एक से अधिक कंप्यूटर होते हैं जिन्हें सरवर कहा जाता है सरवर के संपूर्ण सूचनाओं एवं आंकड़ों को स्थाई रूप से संग्रहित करते हैं सरवर के माध्यम से सूचना एवं आंकड़ों को स्थानांतरण भी किया जा सकता है सरवर के रूप में मुख्ता में फ्रेम कंप्यूटर का प्रयोग होता है इंटरनेट एक एक प्रकार से अत्यधिक बलिशाली एवं गतिशील संचार के माध्यम है इंटरनेट की विश्व में शुरुआत 1969 में हुई तथा देश में सर्व प्रथम वर्ष 1990 के आसपास कंप्यूटर का प्रयोग हुआ उसे समय उसका प्रयोग केवल शिक्षक या रक्षा संबंधी कार्यों में ही किया जाता था । इंटरनेट द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सेवाएं निम्न प्रकार से हैं।

इंटरनेट द्वारा लोगों को इतनी ज्यादा सुविधा प्रदान हो चुकी है कि अब लोगों का जीवन इंटरनेट के बिना या कंप्यूटर के बिना अधूरा है लगभग सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर की अति आवश्यकता है बढ़ गई है इंटरनेट के अन्य क्षेत्र निर्मित है। जैसे –
1 ) ई मेल इसका पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मिल है ईमेल का स्थानांतरण इलेक्ट्रॉनिक रूप में एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में होता है जिस प्रकार डाक संदेश एवं पत्रों को इधर से उधर भेजता है उसी तरीके से ईमेल भी कार्य करता है ।
2 ) टेलनेट यह सुविधा भौगोलिक दृष्टि से अलग-अलग स्थान पर रख अलग-अलग कंप्यूटरों के माध्यम संपर्क स्थापित करने की सुविधा प्रदान करता है।
3 ) गोफर यह सुविधा विश्व के अनेकों लाइब्रेरी तथा सर्वरों से सूचना उपलब्ध कराने का सरलतम माध्यम माना जाता है।
4 ) आर्ची यह एक सरवर का समूह है जिसके माध्यम से सूचनाओं को ढूंढा वह खोजा जा सकता है।
5 ) इलेक्ट्रॉनिक बुलेटिन बोर्ड इस बोर्ड के माध्यम से किसी समाचार अथवा सूचना को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराया जाता है यह एक इंटरनेट द्वारा जारी समाचार सेवा है इसकी सुविधा निशुल्क दोनों प्रकार से प्रदान की जाती है।
6 ) ई कॉमर्स इस सुविधा का उपयोग दूर स्थित व्यक्तियों तथा संसाधनों के द्वारा इंटरनेट के माध्यम से वस्तुओं तथा सेवाओं की खरीद एवं बिक्री का लेनदेन करने में किया जाता है इस सुविधा को ई-कॉमर्स कहते हैं ।
7 ) ऑनलाइन संचार इस संचार के माध्यम से संदेश भेजने वाला व्यक्ति तथा संदेश प्राप्त करने वाला व्यक्ति एक समय में इंटरनेट से जुड़े जुड़े होते हैं अतः संदेश भेजने वाला व्यक्ति जो संदेश अपने कंप्यूटर में मैसेज बॉक्स में टाइप करता है वह संदेश दूसरे व्यक्ति के मॉनिटर पर प्रदर्शित होता दिखाई देता है इस प्रकार से इसे इंटरनेट सुविधा को कंप्यूटर की भाषा में चैटिंग भी कहते हैं।
8 ) ऑनलाइन बैंकिंग इंटरनेट की सहायता से कभी भी मुद्रा का लेनदेन कर सकते हैं हम इसी कारण ऑटोमेटिक लेटर मशीन का प्रचलन बढ़ गया है।
9 ) इंटरनेट पर अनेक कंपनियों के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को ममुफ्त में और डाउनलोड किया जा सकता है जैसे कि संगीत मूवी एनीमेशन गेम ग्राफ्टिंग आदि कंप्यूटर की डिस्क में संग्रहित हो जाते हैं।
10 ) इंटरनेट पर किसी भी व्यवसाय संस्था आदि की संपूर्ण जानकारी व्यवस्थित रहती है एक सीट के रूप में प्रदर्शित की जाती है जिसके बारे में हम बहुत ही आसानी से जान सकते हैं वह समझ सकते हैं इत्यादि सभी चीज इंटरनेट के द्वारा उपलब्ध हो जाती हैं।

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top