Increase Followers in Instagram: इंस्टाग्राम(Instagram) इस समय दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है. भारत में इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश में करीब 516.92 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. इंस्टाग्राम पर यूजर्स फोटो, वीडियो शेयर करते हैं. अगर आप भी इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका(Increase Followers in Instagram)
ओरिजिनल प्रोफाइल फोटो
इंस्टाग्राम में ज्यादा फॉलोअर्स चाहते हैं,तो आपको प्रोफाइल्स पिक्चर में अपनी वास्तविक फोटो लगानी चाहिए।अगर आप अपने एकाउंट में वास्तविक फोटो नहीं लगाते हैं,तो इंस्टाग्राम यूजर को ऐसा लग सकता है कि एकाउंट फर्जी हो सकता है और वे ऐसे किसी एकाउंट पर भरोसा नहीं करते हैं. ऐसे में आपको हमेशा ओरिजिनल फोटो ही लगानी चाहिए.
सर्च फ्रेंडली यूजरनेम
अगर आप इंस्टाग्राम में एक्टू यूजर हैं, तो आपने इस प्लेटफॉर्म पर कई अटपटे नाम वाले प्रोफ़ाइल भी देखें होंगे. ये प्रोफाइल नाम दिखने में भले दिलचस्प लगते हों, लेकिन ऐसे नाम वाले प्रोफाइल को इंस्टाग्राम पर ढूंढना बढ़ा मुश्किल होता है. ऐसे में आपको ऐसा प्रोफाइल नाम रखना है, जिसे यूजर आसानी से सर्च कर पाएं।यूजर नेम के साथ कंपनी या ब्रांड का नाम भी लिख सकते हैं. इसके अलावा, आपका यूजनेम अधिकतम 30 कैरेक्टर का ही होना चाहिए.
बिजनेस अकाउंट
इंस्टाग्राम में यूजर को बिजनेस एकाउंट में जाने का भी मौका मिलता है. बिजनेस एकाउंट की रीच सामान्य अकाउंट से ज्यादा होती है. ऐसे में आपको अपने अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में स्विच कर लेना चाहिए. बिजनेस अकाउंट में स्विच करते ही यूजर्स को कई सारे दूसरे फीचर्स जैसे – इनसाइट मिलते हैं.
क्वॉलिटी और शानदार कंटेंट
इंस्टाग्राम पर आपका कॉन्टेंट जितना मजेदार होगा, उसकी रीच उतनी ही ज्यादा होगी. ऐसे में आपको रोचक और रोचक कॉन्टेंट तैयार करना चाहिए. हमारी सलाह रहेगी कि आप ऐसा कॉन्टेंट तैयार करें, जिसमें तथ्यों को रोचक तरीके से बताया जाए. कंटेंट जितना शानदार होगा आपके फॉलोअर्स उतनी ही तेजी से बढ़ेंगे. रील कंटेंट के लिए ट्रेंडिंग गानों का चयन कर सकते हैं.
अट्रैक्टिव कैप्शन
कॉन्टेंट के साथ ही साथ आपका कैप्शन भी सुन्दर होना चाहिए. कई बार कैप्शन में लिखी गई दो लाइन्स को ही यूजर काफी पसंद करते हैं. इससे वे आपको एकाउंट को फॉलो भी कर सकते हैं. इंस्ट्राग्राम पर यूजर को कैप्शन लिखने के लिए 2200 शब्द इस्तेमाल कर सकता है.