How to Remove Virus From Pc: इस समय देश और दुनिया में टेक्नोलॉजी बड़ी तेजी से आगे चल रही है. स्कूल,ऑफिस आदि सभी जगहों पर टेक्नोलॉजी का उपयोग करने पर काम काफी आसान हो जाता हैं. लेकिन टेक्नोलॉजी बढ़ने से साइबर अपराध भी खूब बढ़ने लगे हैं. आजकल सब लोग काम को आसान करने के लिए स्मार्टफोन या कंप्यूटर में बिना कोई विचार किए अवैध ऐप को डाउनलोड करते हैं जिससे पूरा डाटा खतरे में हो जाता है.
हैकर्स इसके साथ ही आपकी सभी एक्टिविटी पर ऑनलाइन नजर रखे रहता हैं और अंत में फ्रॉड हों जाने से आप नुकसान उठा लेते है. लेकिन आप को फ्रॉड होने वाले तरीकों को जानना और समझना बहुत जरूरी है.
आपके सिस्टम में यदि वायरस घुस गया है तो इसके संकेत ये है
आपकी फाइल्स और ऐप्स खुलने में समय लगेगा.
कम्प्यूटर की परफॉर्मेंस स्लो हो जाएगी.
लगातार पॉप-अप्स और स्पैम दिखाई देने लगेंगे
Laptop लॉक हो जाएगा तथा आप इसे Axses नहीं कर पाएंगे.
ऐसा मैलवेयर की वजह से हो सकता है.
Home पेज पर भी बदलाव हो सकता है.
आपके सिस्टम पर अननोन प्रोग्राम ऑन होने लगेंगे.
Mel अकाउंट से बल्क Emel भेजे जा सकते हैं.
सिस्टम का सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डिसेबल हो सकता है.
Laptop की बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है.
आपका सिस्टम लगातार क्रैश हो सकता है.
कई बार स्क्रीन फ्रीज होने की भी शिकायत मिलती है.
कम्प्यूटर से कैसे हटाएं वायरस(How to Remove Virus From Pc)
Computer से Virus हटाना संभव है. अगर आप Computer से Virus नहीं हटा पा रहे हैं तो Expert की सहायता भी ले सकते हैं.
टीवायरस या एंटी-मैलवेयर टूल डाउनलोड करें
Internet से System को Disconnect करें और सेफ मोड में एंटर करें
Device में खतरनाक ऐप को चेक करने के लिए टास्क मैनेजर करें ओपन
अपने Anti Virus को ऑन करें और Computer में Virus को स्कैन करें
System से Cache को क्लियर करें और दोबारा से अपडेट करें.