Buy Maruti Car :मारुति भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान मॉडल (compact suden model) सेगमेंट के चलते एक नई जनरेशन मॉडल को ले कर आया है. इस सीएनजी मॉडल का बेस वेरिएंट को ऑफर किया है आइए हम जानते है इसके इंजिन की लाइफ और इसके शानदार फीचर्स के बारे में.
मारुति डिजायर (model dezire) 2024 मॉडल हुआ लॉन्च
11 नवंबर को मारुति ने अपनी नई जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है जिसमें कई वेरिएंट और ईंधन के ऑप्शन है .इसमें सीएनजी के बेस वेरिएंट के तौर पर वी एक्स आई को ऑफर किया जा रहा है. मिली हुई जानकारी के अनुसार इसके फीचर्स कमाल के है. इसे चलना एक अलग ही अनुभव देगा. इसमें 15 इंच एलॉय विकल्प के साथ 14 इंच का ब्लैक और बेज इंटीरियर, लो-फ्यूल वॉर्निंग लैंप, एडजस्टेबल फ्रंट सीट हेडरेस्ट, ऑटो अप-डाउन और पिंच गार्ड पावर विंडो, 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, स्टीयरिंग माउंटिड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, ऑन बोर्ड वॉयस असिस्टेंट, यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार स्पीकर रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, पावर विंडो, रिमोट कीलेस एंट्री, डिजिटल एसी, टिल्ट स्टेयरिंग फीचर्स मिलते हैं. 14 इंच के स्टील रिम और 15 इंच अलॉय का विकल्प, एलईडी हाई माउंट स्टॉप लैंप, एलईडी रियर लैंप, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, शार्क फिन एंटीना, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सेंटर रूम लैंप, को-ड्राइवर साइड सनवाइजर के साथ वैनिटी मिरर, ड्राइवर साइड सन वाइजर के साथ टिकट होल्डर, फ्रंट डोर आर्मरेस्ट, ब्ब्लैक और बेज इंटीरियर, ये सभी वह फीचर्स है जो ग्राहकों को बेहद पसंद आने वाले है और उनके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को अच्छा करने में मदद करेंगे.
क्या आप सुरक्षिक महसूस करेंगे
इसका जवाब है जी हा, इसे कंपनी ने बहुत ही सुरक्षित बनाने की कोशिश की है . इसमें बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स है जिनमें स्पीड रेसिंग ऑटो डोर लॉक,थ्री प्वाइंट स्पीड बेल्ट, ईसपी, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, आइफोनिक्स चाइल्ड एंकरेज, प्री टेंशनर, फ्रंट सीट बेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते है.
कमाल का है इंजन, लम्बी हो सकती है कार की लाइफ
मारुति की ये नई डिजायर 2024 सीएनजी में 1.2 लीटर की कैपेसिटी वाला नया सीरीज इंजन आइडल स्टार्ट के साथ मिलता है.जिससे इसे सीएनजी वेरिएंट में 37 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 55 लीटर की क्षमता का सीएनजी टैंक दिया जाता है. 51.3 किलोवाट की पावर और 101.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. इसमें 5स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाता है. कंपनी के मुताबिक इसे एक किलोग्राम सीएनजी में 33.73 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.