Lava Blaze Duo Review: भारतीय कंपनी लावा(Lava) ने नए साल से पहले अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है. कंपनी ने किफायती सेगमेंट में नया स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. जिसका नाम Lave Blaze Duo 5G है जो कि डुअल डिस्प्ले में है,जो इसे अन्य फोनों से अलग बनाती है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर और पावर के लिए बड़ी बैटरी दी हुई हैं. इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले है. इस फीचर पैक्ड स्मार्टफोन की कीमत कितनी है और इसमें क्या स्पेक्स दिए गए हैं। आइए, जानते हैं.
Lava Blaze Duo Review: कीमत और वेरिएंट
6GB रैम + 128GB स्टोरेज: 16,999 रुपये
8GB रैम + 128GB स्टोरेज: 17,999 रुपये
कलर: सेलेस्टियल ब्लू और आर्कटिक व्हाइट
अवेलेबिलिटी और शुरुआती ऑफर
लावा ब्लेज डुओ 5G ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया पर 20 दिसंबर से बिक्री के लिए आने वाला है. ग्राहक 22 दिसंबर तक HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से दो हजार रुपये की बैंक छूट का लाभ ले सकते हैं.
कैसे हैं स्पेसिफिकेशन
Lava Blaze Duo में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच 3D कार्ड एमोलेड डिस्प्ले है. रियर कैमरा मॉड्यूल के बगल में पीछे की तरफ एक सेकेंडरी 1.58 इंच एमोलेड डिस्प्ले भी है, जो रियर कैमरे से सेल्फी लेने,कॉल रिसीव करने,नोटिफिकेशन देखने, म्यूजिक कंट्रोल करने समेत कई फंक्शनलिटी प्रदान करता है.
पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सिस्टम है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा है. इसमें 16 MP का कैमरा सेंसर है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर है. इसमें वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई हैं. यह USB-C के जरिए 33 W फास्ट वायर्ड चार्जिंग करता है.
लावा ब्लेज डुओ 5G
प्राइमरी डिस्प्ले: 6.67-इंच 3D कार्ड एमोलेड, FHD+ रेजॉल्यूशन,120Hz रिफ्रेश रेट
सेकेंडरी डिस्प्ले: 1.58-इंच एमोलेड
प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 7025
रैम: 8GB / 6GB (LPDDR5)
स्टोरेज: 128GB UFS 3.1
रियर कैमरा: 64MP + 2MP मैक्रो
फ्रंट कैमरा: 16MP
बैटरी: 5000mAh
चार्जिंग: 33W वायर्ड
इस फोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी नोट 14 से होता है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,110 mAh की बैटरी दी गई है. इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट कीमत 17,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें- Increase Followers in Instagram: इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? यहां जानें सबसे बेस्ट तरीका