100TOPNEWS

Realme ने लांच किया शानदार गैजेट्स, 20 दिन चलने वाली वॉच और नए इयर बड्स

Realme

Realme : आजकल मार्केट में नए-नए और शानदार गैजेट्स मौजूद हैं जो लोगों का दिल जीत रहे हैं। हाल ही में रियलमी ने 13 pro 5G सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। सीरीज के साथ रियलमी वॉच एस 2 स्मार्ट वॉच और बर्ड्स T310 को मार्केट में उतारा है। बता दें कि, यह स्मार्ट वॉच सिंगल चार्ज में 20 दिन का बैकअप देता है जबकि बर्ड्स में खास फीचर्स ऐड किए गए हैं। इसके अलावा बर्ड्स को एक बार चार्ज करने पर यह 40 घंटे तक नॉनस्टॉप चलता है। खास बात यह है कि इन दोनों डिवाइस को 5 अगस्त से सेल किया जाएगा।

वॉच में होगा स्मार्ट डायल

रियलमी में स्मार्ट वॉच पर्सनल असिस्टेंट के साथ स्मार्ट डायल इंजन मिलेगा। इसके अलावा आपको इस वॉच में 1.43 इंच का अमोलेड डिस्पले, एडवांस स्टेनलेस स्टील बॉडी, स्पोर्ट्स, हेल्थ मॉनिटरिंग, डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट और 20 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। इस स्मार्ट वॉच की कीमत 4,499 रुपए रहने वाली है।

क्या है वॉच के एडवांस फीचर्स ?

आपको स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे खास एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं इस स्मार्ट वॉच में काम सोने वाले लोगों के लिए रिमाइंडर फीचर भी ऐड किया गया है। इसमें आपको 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड वॉच भी दिए गए हैं। अगर आप चाहे तो अपना पसंदीदा स्मार्ट वॉच कलर ले सकते हैं इसे ओसियन सिल्वर और मिडनाइट ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है। मैटेलिक ग्रे वेरिएंट की कीमत 5,299 रुपए रखी गई है।

बड्स T310 के फीचर्स

मार्केट में रियलमी हाइब्रिड नॉइस कैंसिलेशन बर्ड्स मौजूद है। बता दें कि, यह 12.4mm डायनेमिक बास ड्राइवर, 360 डिग्री स्पेशल ऑडियो इफेक्ट और 40 घंटे की फुल बैटरी के साथ मिल रहा है। इसकी कीमत 2,199 ते की गई है जो आपके बजट में आसानी से आ जाती है। आपको यह पर्पल, वाइब्रेट ब्लैक, एजाइल व्हाइट कलर में मिल जाते हैं। इन दोनों गैजेट्स की सेल 5 अगस्त से की जाएगी आपके पास एक अच्छा मौका है जब आप यह प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top