Sim Card Fraud: आज के समय में करोड़ों मोबाइल यूजर्स हैं जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. मोबाइल फोन के साथ सिम कार्ड (Sim Card) की भी जरूरत होती है ऐसे में साइबर अपराध काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. सिम कार्ड को लेकर कुछ जरूरी बातें हैं जो मोबाइल यूजर्स को पता होनी चाहिए.
आजकल ऐसा भी हो रहा है कि फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर सिम कार्ड निकाल लिया जाता है जिसे साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) हो रहा है. दूरसंचार विभाग की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें यह बताया गया है कि लोग किन तरीकों से इस तरह की घटना से बच सकते हैं.
Cyber अपराधी आपके documents से Fake SIM cards issue कर सकते हैं!
Sanchar Saathi पर पाएं अपने नाम पर registered SIMs की जानकारी pic.twitter.com/RSyGMeq1L6
— DoT India (@DoT_India) February 23, 2025
फ्रॉड से बचने के तरीके (Sim Card Fraud)
सोशल मीडिया पर दूरसंचार विभाग ने किस तरह से साइबर अपराधी डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल करके सिम कार्ड जारी कर रहे हैं इसके बारे में जानकारी दी है. ऐसे में लोगों को किस तरह से सावधान रहना है इसका उपाय भी बताया गया है. लोगों को अपने साथ होने वाले साइबर फ्रॉड(Sim Card Fraud को लेकर पहले से ही सचेत हो जाना चाहिए. अगर आपका नाम पर सिम कार्ड एक्टिव है तो उसे तुरंत रिपोर्ट कर देना है ताकि कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर सके.
फर्जी सिम का पता लगाएं
दूरसंचार विभाग की तरफ से वीडियो में फर्जी सिम का पता लगाने का तरीका बताया गया है. अगर आपको भी यह चेक करना है तो ऑफिशल वेबसाइट (https://sancharsaathi.gov.in/) पर जाना होगा. यहां पर आपको बताए गए तरीके से फर्जी सिम से अपना नाम हटाना होता है.
यह स्टेप करें फॉलो
फर्जी सिम कार्ड से अपना नाम हटाने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल या वेबसाइट पर जाना है.अब आपके यहां पर नो मोबाइल कनेक्शंस इन योर नेम वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपको TAFCOP पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया विंडो ओपन हो जाएगा. इसके बाद आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा ऐड करना है.
इतना करने के बाद आपको ओटीपी मिलेगा जो आपको पोर्टल पर लॉगिन करना है. अगर आपका नाम पर कोई सिम कार्ड जारी है तो यहां पर आपको पूरी डिटेल भी आसानी से मिल जाएगी. अगर आपको कोई फर्जी नंबर आपका नाम से दिखाई दे रहा है तो यहां पर आपको नॉट रिक्वायर्ड कर देना है. आपकी यह रिक्वेस्ट दूर संचार विभाग को मिलने के बाद उस नंबर पर कार्रवाई की जाएगी और उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें – Travel Insurance: यात्रा पर जाने से पहले करा लें ट्रैवल इंश्योरेंस, होती है सेफ्टी की गारंटी