100TOPNEWS

US News : USA में मानव तस्करी के मामलें के 4 भारतवंशी आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, 15 महिलाओं को किया था कैद

US News

US News : टेक्सास के प्रिंसटन के कोलिन काउंटी से मानव श्रम तस्करी से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 15 महिलाओं को कई महीने से बंधक बनाकर घर के अन्दर जबरन काम करने पर मजबूर किया जा रहा था. इस पूरे मामले में एक महिला समेत चार पुरुष शामिल थे. इन भारतवंशी पुरुषों में 24 वर्षीय चंदन दासिरेड्डी, 31 वर्षीय द्वारका गुंडा, 31 वर्षीय संतोष कटकूरी और 37 वर्षीय अनिल शामिल थे. पुलिस को जानकरी मिलने पर छापेमारी के दौरान 15 महिलाएं मौके पर मिलीं हैं. जिसके बाद पुलिस ने चार पुरषों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले से जुडी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. इस खबर की पुष्टि अमेरिका की न्यूज एजेंसी फॉक्स4 न्यूज डॉट काम के माध्यम से हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामलें में संलिप्त 4 पुरुषों को मार्च में गिरफ्तार कर लिया था. अब जाँच के बाद उनके ऊपर मानव तस्करी का आरोप लगाया गया है.

किस हालत में दिन काट रही थीं महिलायें

छापेमारी के दौरान महिलाओं से जुडी हैरान करने वाली जानकारी सामने आई. इस मामलें में दोषी पाए गये आरोपियों ने महिलाओं को अपने मनमाने तरीके से काम करने पर मजबूर करते थे. इन महिलाओं से दबाव में संतोष कटकूरी और उसकी पत्नी द्वारका गुंडा के स्वामित्व वाली कई प्रोग्रामिंग शेल कम्पनियों के लिए कार्य कराया जाता था.

सर्च ऑपरेशन के दौरान क्या हुआ बरामद

तलाशी के दौरान मौके पर घर के अन्दर कुछ फर्नीचर और कम्बल मिलें हैं. महिलाओं को फर्श पर सोने पर मजबूर किया जाता था. घर में छापेमारी की दौरान कई लैपटॉप. मोबाइल फोन, प्रिंटर और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किये गयें हैं. जाँच में पता चला है कि पीड़ित महिलाओं को फ़ोर्स करके जबरन मजदूरी कराई जा रही थी. अभी पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जड़ों तक अभी नहीं पहुंच पायें हैं. इसमें लगभग 100 से ज्यादा पीड़ित होने के अनुमान लगाये जा रहे हैं, जिनसे जबरन काम कराया जा रहा था.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top