100TOPNEWS

America School Firing: क्रिसमस से पहले अमेरिका के स्कूल में हुई जमकर गोलीबारी, गई इतने लोगो की जान

America School Firing

America School Firing: आजकल अपराध के मामले बेहद ही बढ़ते जा रहे हैं आए दिन नए-नए मामले सुनने को मिलते हैं. आज अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें कई लोगों की जान गई तो कई लोग घायल हो गए. फायरिंग के इस हादसे में शिक्षक और एक छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. यह घटना अमेरिका के विसकोंसिन के मेडिसिन क्रिश्चियन स्कूल में हुआ है . पुलिस की जांच पड़ताल के मुताबिक फायरिंग करने वाला शख्स नाबालिक था जिसकी मौत हो चुकी है.

स्कूल के छात्र ने की थी फायरिंग (America School Firing)

 

पुलिस के मुताबिक यह बताया गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले किसी छात्र ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. जिस स्कूल में यह घटना घटी है इसमें 390 स्टूडेंट पढ़ते हैं. अब तक की जांच में यह सामने आया है की घटना को अंजाम देने वाला शख्स 9 मिलीमीटर की पिस्टल से फायर कर रहा था.

घायलों को भेजा अस्पताल

 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुबह 10:57 पर क्रिश्चियन स्कूल में हमले की सूचना मिली थी. सूचना के मिलते ही सभी अफसर जल्दबाजी में वहां पहुंचे और घटना का जायजा लिया. उन घायलों को भी देखा जिन्हे घटना के दौरान गोली लगी थी. पुलिस अधिकारी ने एक मृत नाबालिक को भी देखा जिसने यह फायरिंग की थी. जो लोग घटना में घायल हुए थे उन्हें जल्दबाजी में अस्पताल भेजा गया.

स्कूल का ही छात्र था फायरिंग करने वाला आरोपी

 

जांच पड़ताल के मुताबिक यह बात सामने आई है की क्रिसमस(Christmas) के मौके पर ही इस तरह का मामला सामने आया है. जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जड़ से जांच की जा रही है जिस आरोपी ने यह फायर किया है वह इसी स्कूल का छात्र था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और मुद्दे को निपटाने की कोशिश कर रही है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top