100TOPNEWS

Nepal News : देउबा – केपी ओली ने नेपाल में नई सरकार के गठन पर की 2 घंटे की बैठक

Nepal News

Nepal News : किसी भी देश में सरकारों का गिरना वहां के विकास और लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा माना जाता है. हमारे पड़ोसी देश नेपाल और पाकिस्तान में ऐसा ही कुछ घटित हो रहा है. नेपाल में एक बार फिर से नई गठबंधन की सरकार बनने वाली है. इसी सिलसिले में नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर देउबा और सीपीएन के अध्यक्ष केपी ओली शर्मा ने गठबंधन की सरकार बनाने के उद्देश्यों से बुधवार को एक अहम मुलाक़ात की है. दोनों के बीच सरकार बनाने पर सहमति बन चुकी है. इस बैठक का उद्देश्य नई गठित होने वाली सरकार के भविष्य की रणनीतियों को तैयार करना और उन्हें मजबूती प्रदान करना था. इस बैठक का आयोजन देउबा के आवास पर किया था. दो घंटे चली इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच केपी ओली शर्मा के अगुवाई वाले गठबंधन को समर्थन देकर और हस्ताक्षर पत्र को राष्ट्रपति को सौंपने जैसे विषय पर वार्ता की गई.

पुष्प कमल दहल को सरकार बचाने के लिए 12 जुलाई को अपना बहुमत सदन में पेश करना होगा. दहल सरकार से दो दलों के द्वारा अपना समर्थन वापस लेने के बाद नेपाल में राजनितिक अस्थिरता उत्पन्न हो गई है. सीपीएन- यूएमएल ने इस शुक्रवार को होने वाले मतदान में पुष्प कमल दहल के खिलाफ अपने सभी सांसदों को वोट का करने का निर्देश जारी कर चूका है. यह मतदान पुष्प कमल दहल की मांग पर आयोजित किया जा रहा है. इसके पहले पुष्प कमल दहल से विपक्ष इस्तीफे देने की मांग कर चूका है लेकिन दहल ने इस्तीफ़ा देने से इनकार कर दिया और प्रतिनिधि सभा में अपना बहुमत पेश करेंगे.

नेपाली कांग्रेस है सबसे बड़ी पार्टी

2008 में नेपाल में लोकतन्त्र की स्थापना हुई थी जो वहां के नागरिकों के लिहाज से अच्छे संकेत थे. नेपाल में राजनितिक अस्थिरता भारत के लिए भी चिंताजनक मुद्दा है. नेपाली कांग्रेस चुनाव में सबसे अधिक सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी है. 275 में 89 सीटें नेपाली कांग्रेस के खाते में मौजूद है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top