100TOPNEWS

Gold Silver Price: सोने चांदी की कीमतों पर दिखा रूस यूक्रेन युद्ध का असर, जानिए दाम

Gold Silver Price

Gold Silver Price: सोने चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जाता है. वहीं, आज गुरुवार की बात करें तो कीमतों में तेजी देखने को मिली है. घरेलू और वैश्विक स्तर पर सोने चांदी के भाव बढ़ते हुए ट्रेंड कर रहे हैं. सोना 166 रुपए की बढ़त के साथ 76200 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.

दिल्ली के सराफा बाजार (Sarafa Bazar) में बुधवार को यह 150 रुपए की गिरावट के साथ 77900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बता दें कि, रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच बिगड़ने माहौल की वजह से सोने में बढ़ोतरी देखी गई है. अगर आप भी सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं तो इससे पहले आपको दाम को देख लेना चाहिए.

आप रोजाना के सोने चांदी के रेट को एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं. हालांकि, आज के दिन की बात करें तो सोने चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है. रोजाना सोने चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखा जाता है.

चांदी के भी बढ़े भाव

 

सोने चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. गुरुवार की सुबह चांदी 0.42 फीसदी से 382 रुपए की बढ़त से 90,471 रुपए प्रति किलो पर ट्रेंड कर रहा है. दिल्ली (Gold Silver Price) के सराफा बाजार की बात करें तो बुधवार को यहां चांदी 500 रुपए की गिरावट के साथ 93,000 रुपए प्रति किलो पर पहुंचा था.

क्या है सोने की वैश्विक कीमतें

 

सोने की बात करें तो गुरुवार को तेजी देखने को मिली है. सोने का वैश्विक भाव 0.18 फीसदी 4.80 डॉलर की बढ़त से 2656.50 डॉलर की औंस पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. इसके अलावा गोल्ड स्पॉट 0.17 फीसदी 4.38 डॉलर की भारत के साथ ही 2654.98 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता हुआ दिखा.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top