100TOPNEWS

Israel-Hamas war : अंतिम लक्ष्य की प्राप्ति तक जारी रहेगी हमास से लड़ाई, गाजा युद्ध विराम समझौते को लेकर नेतन्याहू ने दिया बड़ा बयान

Israel-Hamas war

Israel-Hamas war : हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध (Israel-Hamas war) को नौ महीने बीत चुकें हैं, लेकिन अभी भी गाजा में बम धमाकों के शोर थमें नहीं हैं. इजराइल पर युद्ध विराम का दबाव बनाया जा रहा है. इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री का युद्ध रोकने को लेकर एक बड़ा बयान आया है. प्रधामंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा है कि गाजा में युद्ध विराम समझौते होने के बावजूद भी इजराइल को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति तक लड़ाई जारी रखने की अनुमति होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा है कि अमेरिकी योजनाओं पर फिर से बातचीत शुरू होने के उम्मीद है. मई के महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने तीन चरणीय योजना को प्रस्तुत किया था, जिसमें इजराइल और फिलिस्तीन के बीच क़तर और मिस्त्र के मध्यस्थता करने की बात कही गई थी. इस योजना का उद्देश्य युद्ध को समाप्त करना और गाजा में बंधक बनाये गए 120 इजराइली सेना को मुक्त कराना है. उधर हमास इजराइल के सामने झुक गया है. हमास की पहले शर्त थी कि इजराइल स्थाई रूप युद्ध विराम पर सहमत हो. उसके बाद ही वह किसी बैठक में हिस्सा लेगा और किसी समझौते पर सहमत होगा. लेकिन अब हमास के एक सूत्र ने रॉयटर्स को उसकी पहचान ना उजागर करने की शर्त पर बताया है कि अब हमास बातचीत करके हल निकालने के लिए तैयार है.

अंतिम लक्ष्य की प्राप्ति तक जारी रहेगी लड़ाई (Israel-Hamas war)- इजराइली प्रधानमंत्री

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने खुलकर कहा है कि किसी भी समझौते में वह तभी सहमत होंगे, जब इजराइल को उसके लक्ष्यों को हासिल करने के लिए लड़ाई जारी रखने की छूट दी जाएगी. युद्ध की शुरुआत में इजराइल ने अपने लक्ष्यों को परिभाषित किया था. जिसके मुताबिक हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को खत्म करना है. साथ ही बंधको को रिहा कराना शामिल है. नेतन्याहू ने यह भी कहा है कि जिस योजना पर इजराइल सहमत हुआ है, उसके मुताबिक इजराइल को (Israel-Hamas war) युद्ध के अन्य उद्देश्यों की प्राप्ति में बिना किसी परिवर्तन के बंधकों की रिहाई होगी.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top