100TOPNEWS

Israel–Hamas war : इजराइली सेना ने गाजा खाली करने के लिए गिराए पर्चे, होने वाले हैं खतरनाक हमलें

Israel–Hamas war

Israel–Hamas war : कई देश इजराइल और हमास (Israel–Hamas war) के बीच जारी जंग को ख़त्म कराने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. लेकिन युद्धविराम के प्रयासों के बीच इजराइल के ऐलान ने एक बार फिर से जंग तेज होने के संकेत दे दिया है. बुधवार को इजराइल की सेना की ओर से गाजा सिटी को खाली करने के आदेश जारी किये गये हैं. इजराइली सेना ने अपने इस आदेश की सुचना गाजा के लोगों तक पहुचाने के लिए पर्चे का उपयोग किया.

उन्होंने गाजा शहर में आसमान से पर्चे गिराए. पर्चे के द्वारा गाजा के लोगों को अपने घरों को छोड़कर दक्षिण की ओर चले जाने के निर्देश दिए. इतना ही नहीं यह भी बताया गया कि गाजा का क्षेत्र टारगेट पर रहेगा और यह शहर खतरनाक युद्ध क्षेत्र बना रहेगा. खबर है कि जिन क्षेत्रों से इजराइल ने हमास को ख़त्म कर दिया था, वहां वापस से हमास पुनः अपनी जड़ें मजबूत करने में लगा हुआ है. गाजा में फिर से हमास लौटने लगा है.

इजराइल के हवाई हमलें में 20 फ़िलिस्तीनियों की हुई मौत

गाजा में लगातार इजराइल मिसाइलें बरसा रहा है. बुधवार को इजराइल के हवाई हमलें में 20 फ़िलिस्तीनियों की मौत की खबर सामने आई है. मारे गये इस हमले में 6 बच्चें और 3 महिलाएं शामिल हैं. आने वाले कुछ दिनों में गाजा में इजराइल और भी घातक हमलें करने जा रहा है. इसलिए इजराइल के सेना ने गाजा खाली करने के शख्त निर्देश दे दिए हैं .

इजराइल के हमलों में बन रहे हैं आम नागरिक निशाना

इजराइल दक्षिण गाजा को सेफ ज़ोन घोषित कर रखा है. इस बीच अपने आदेश में इन्हीं क्षेत्रों की ओर गाजा के लोगो को जाने के आदेश दिए जा रहे हैं लेकिन गाजा के लोगों का कहना है कि इन क्षत्रों में भी इजराइली मिसाइलें गिर रही हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को दक्षिणी गाजा क्षेत्र में एक स्कूल के अंदर फुटबाल मैच देखने के लिए सैकड़ों लोग इकठ्ठा हुए था, जहां पर एक मिसाइल आ गिरी और कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई .

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top