100TOPNEWS

Robot suicide : दक्षिण कोरिया में रोबोट ने की आत्महत्या, दुनिया की यह है पहली घटना, शुरू हो गई इस पर बहस

Robot suicide

Robot suicide : विज्ञान दुनिया में बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. जिस काम को करने के लिए पहले जहां कई लोगों की जरुरत होती थी, आज उस काम को रोबोट अकेले कर रहे हैं. रोबोट विज्ञान की एक अहम खोज है. रोबोट के अन्दर वैसी तकनीक विकिसित किये जाने पर वैज्ञानिक काम कर रहे हैं, जैसी मानव का माइंड सोच सकता है. क्या रोबोट को भी थकावट लग सकती है, क्या रोबोट भी अपनी जिन्दगी से परेशान होकर आत्महत्या (Robot suicide) कर सकता है तो इसी जुडी दक्षिण कोरिया के गुमी सिटी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. खबर के मुताबिक एक रोबोट ने आत्महत्या की है. यह रोबोट एक सिविल सेवक के रूप में कार्य करता था. यह घटना पिछले गुरूवार की है. काउन्सिल बिल्डिंग की पहली और दूसरी मंजिल के सीढ़ी के नीचे रोबोट का टूटा हुआ शरीर एक कूड़े के ढेर में मिला है. वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि रोबोट सीढ़ी के नीचे अजीब तरीके का व्यवहार कर रहा था. एक जगह पर काफी देर तक चक्कर लगा रहा था. और अचानक से वह सीढ़ी से नीचे गिर गया.

रोबोट को लेकर दुनिया छिड़ गई है बहस

यह रोबोट गुमी सिटी काउन्सिल में अगस्त 2023 से अपनी सेवाएं दे रहा था. यह मैकेनिकल हेल्पर का कार्य करता था. यह रोबोट बिना थके सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कार्य करता था. दक्षिण कोरिया में रोबोट का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स के मुताबिक हर दस दक्षिण कोरियाई कर्मचारियों के लिए एक रोबोट की व्यस्था की गई है. रोबोट की अचानक हुई मौत पर दुनिया में बहस शुरू हो गई है. प्रश्न उठने लगे हैं, क्या रोबोट थक गया था, क्या उसके ऊपर काम का ज्यादा बोझ हो गया था, जिससे उसने आत्म हत्या को चुन लिया. फिलहाल रोबोट के टूटे पार्ट्स को एकत्र करके उसका विश्लेषण किया जा रहा है. आखिर किस वजह से रोबोट की मौत (Robot suicide) हुई है, जानने की कोशिश की जा रही है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top