100TOPNEWS

UK Election Results 2024 : यूके के नए पीएम स्टार्मर के मंत्रिमंडल में किसे मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

UK Election Results 2024 Highlights

UK Election Results 2024 : 14 साल के बाद ब्रिटेन की सत्ता से कंजर्वेटिव पार्टी बाहर हो चुकी है और ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में लेबर पार्टी की जीत के साथ स्टार्मर नए प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्य शुरू कर दिया है. स्टार्मर अपने कैबिनेट की घोषणा भी कर दी है. जिनकी कैबिनेट में भारतीय मूल के नेताओं को भी शामिल किया गया है.

ब्रिटेन की पहली महिला वित्त मंत्री

रेचल रीव्स को ब्रिटेन का वित्त विभाग सौंपा गया है और वह ब्रिटेन की पहली महिला वित्त मंत्री बन गईं हैं. रेचल की उम्र 45 वर्ष है.डेविड लैमी को ब्रिटेन का विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है. डेविड लैमी चुनावी नतीजे के पहले ही लंदन में इंडिया ग्लोबल फोरम में भारत के साथ अपने दोस्ताना संबंध रखने की बात कह चुके हैं. उन्होंने कहा था अगर इस बार चुनाव में लेबर पार्टी सत्ता में काबिज होती है तो वह अपने कार्यकाल के शुरुआती महीने में सबसे पहले भारत का रुख करेंगे. लेबर पार्टी ने एंजेला रेनर को उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. इसके अलावा उन्हें आवास और समुदायों के मंत्री की भी जिम्मेदारी दी गई है.

भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड के विगन संसदीय क्षेत्र से शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय मूल की लीसा नंदा को तीन विभागों की जिम्मेदारी सौंप गई है और उन्हें संस्कृति, मीडिया और खेल मंत्री नियुक्त किया गया है. लीसा ने अपने विपक्षी को बड़े अंतराल से मात दी है. लीसा 2020 में लेबर पार्टी के अध्यक्ष के रूप में भी अपनी उम्मीदवारी पेश कर चुकी हैं. ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली सरकार की तुलना में इस बार स्टार्मर की सरकार में भारतीय मूल के सांसदों की संख्या लगभग दो गुनी हो गई है. ब्रिटेन में हुए इस बार आम चुनाव में भले ही भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश न कर पाए हो लेकिन भारतीय मूल के नेताओं की संख्या काफी बढ़ गई है. बहुमत से कहीं ज्यादा लेबर पार्टी 412 सीटों को जीतकर सरकार बनाने में सफल हो गई है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top