100TOPNEWS

US Election 2024 : डोनाल्ड ट्रंप की जान पर फिर से संकट, विमान में आई तकनीकी खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

US Election 2024

US Election 2024 : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विमान में शुक्रवार की रात उस समय तकनीकी समस्या आ गई, जब वह मोंटाना के बोजमैन में एक जनसभा में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण ट्रंप के विमान के मार्ग में बदलाव किया गया और इसे पास के बिलिंग हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा गया। अधिकारी के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप मोंटाना से रिपब्लिकन पार्टी के सीनेट उम्मीदवार टिम शीही के समर्थन में एक चुनाव रैली में भाग लेने के लिए बोजमैन जा रहे थे।

नहीं किया घटना का जिक्र

मोंटाना में शीही का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी एवं मौजूदा सीनेटर जॉन टेस्टर से है। ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने बिलिंग में उतरने के बाद पूर्व राष्ट्रपति का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह मोंटाना पहुंचकर खुश हैं। हालांकि, उन्होंने वीडियो में घटना के बारे में कोई जिक्र नहीं किया।

क्यों करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिलिंग्स लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट की अधिकारी जेनी मॉकल ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के प्लेन में टेक्निकल फॉल्ट आ गया था। वे अपने प्राइवेट जेट से मोंटाना जा रहे थे। वहां के बोजमैन इलाके में उनकी चुनावी रैली थी। उड़ान भरने के बाद अचानक प्लेन झटका खाने लगा। क्रू मेंबर्स ने चेकिंग की तो इंजन में कुछ खराबी मिली। पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग करवाकर पूर्व राष्ट्रपति की जान बचाई। वे खतरे से बाहर हैं और उन्हें सड़क मार्ग से मोंटाना के लिए रवाना कर दिया गया। उनके प्लेन में आई टेक्निकल खामी को दूर करने का प्रयास जारी है। अगर विमान ठीक हुआ तो ट्रंप इसी से वापस जाएंगे। अगर किसी कारण से टेक्निकल टीम इसे ठीक नहीं कर पाई तो उन्हें दूसरा विमान उपलब्ध कराया जाएगा.

ट्रंप पर हुई थी फायरिंग

बता दें कि, हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया था। पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान उन पर गोलियां चलाई गई थीं। एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गई थी। हमला करने वाले को मौके पर ढेर कर दिया गया था। ट्रंप पर रैली के दौरान गोली चलाने वाला व्यक्ति 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स था।

पांच नवंबर को होने हैं राष्ट्रपति चुनाव

बता दें, अमेरिका में 5 नंवबर को अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और वह डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। बता दें, पहले ट्रंप का मुकाबला राष्ट्रपति बाइडन से ही था। हालांकि, बाइडन ने चुनावी रेस से हटने का ऐलान कर दिया, जिसके बाद कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है।

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top