100TOPNEWS

Elon Musk reaction: अब ऑस्ट्रेलिया की किस बात पर भड़के एलन मस्क?

Elon Musk

Elon Musk reaction: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी(Anthony Albanese)ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के इंटरनेट इस्तेमाल करने को ले कर एक नया कानून पारित किया जिसमें इंटरनेट बैन करने की बात कहीं गई. ऐसा उन्होंने इंटरनेट का कम उम्र के बच्चों द्वारा गलत इस्तेमाल व इससे पड़ने वाले दुष्प्रभाव की वजह से किया.

 

एलन मस्क ने की कड़ी आलोचना

 

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क (Elon Musk) ने x(ट्विटर का पुराना नाम) हैंडल से एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की सरकार दूसरे तरीकों से इंटरनेट पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी की पोस्ट की मेंशन करते हुए यह भी कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों के हाथों से इंटरनेट एक्सेस लेने की कोशिश में है.

दुनियाभर में नए कानून की चर्चा

 

न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में जबकि दुनिया भर में इस नए कानून की चर्चा हो रही है कुछ देश इसे बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने की ओर एक सकारात्मक कदम बता रहे है वहीं कुछ ये भी कह रहे है कि इंटरनेट के माध्यम से जो बच्चे छोटी उम्र में चीजों को अच्छी तरह एक्सप्लोर कर लेते थे और अपने फेवरेट लीडर को फॉलो कर सकते थे वो सब अब समाप्त हो जाएगा.

पहले ही दे चुके थे जानकारी

 

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी ने पहले ही इसे ले कर जानकारी दी थी मगर अब उन्होंने इसका ऐलान अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कर दिया. उन्होंने कहा कि इससे बच्चे साइबर बुलीइंग से सुरक्षित रहेंगे साथ में वे पढ़ाई में ज्यादा ध्यान केंद्रित कर पाएंगे.ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद अब देखना है कि इस नए कानून को दूसरे देश भी अपनाएंगे या नहीं व दुनिया भर के देश इसे किस दृष्टिकोण से देखते है .

इससे पहले फ्रांस ने किया बैन, कोरिया भी लगा चुका है समय की पाबंदी

 

2022 में फ्रांस ने भी 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के इंटरनेट उसे पर पाबंदी लगाई थी .वही दक्षिण कोरिया ने बच्चों के गेम खेलने के समय को निर्धारित किया था.अगर बात करे अमेरिका को तो वहां इंटरनेट को इस्तेमाल करने की न्यूनतम उम्र 13 साल है जहां भारत में ऐसा कोई सुझाव या कानून सामने नहीं आया.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top