Hanging Dead Bodies: दुनिया में कई ऐसे देश है जहां पर शव(Dead Bodies) को लेकर अपने-अपने नियम बनाए गए हैं. एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनके धर्म के अनुसार रीति रिवाज के साथ शव को दफनाया या जलाया जाता है. लेकिन कई ऐसे देश है जहां पर मृत्यु के बाद(Hanging Dead Bodies) दाह संस्कार नहीं किया जाता बल्कि उन्हें लटकाया जाता है. इस्लाम धर्म में शव को दफनाया जाता है. पारसी धर्म में शव को टावर ऑफ़ साइलेंस में रखा जाता है. वहीं, दुनिया में एक ऐसा देश भी है जो शवों को लटकाता है.
फिलीपींस में रीति रिवाज(Hanging Dead Bodies)
दुनिया भर में ऐसे कई देश है जहां पर एक इंसान की मृत्यु के बाद शव को रीति रिवाज के तरीके से दाह संस्कार होता है. मृत्यु के बाद अलग-अलग तरीके से अंतिम संस्कार किया जाता है. हिंदू धर्म में शव को जलाया जाता है ईसाई और मुस्लिम में दफनाया जाता है. वही, फिलिपींस में जनजाति लोग व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनके शव को लटका देते हैं। फिलिपींस के एक इगोरोट लोग ऐसा करते हैं.
इतनी पुरानी है यह परंपरा
फिलीपींस जैसे देश में बसा हुआ गांव सगाडा है जहां पर यह परंपरा लागू की गई है. यह परंपरा दो हजार साल पुरानी है. व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद शवों इगोरोट लोग एक ताबूत की नक्काशी में बंद करके लटका देते हैं. इस तरह के ताबूत को चट्टान के किनारे बांध दिया जाता है और बड़ी कील का इस्तेमाल करके लटकाया जाता है.
क्यों निभाते हैं परंपरा
इस परंपरा को निभाने के पीछे दो अलग-अलग राय हैं. इगोरोट लोग अपने रिश्तेदारों के शवों को हवा में लटकते हैं क्योंकि वह आत्मा के करीब रह सके. वहीं, दूसरी वजह यह है की जाति के बुजुर्गों को जमीन में दफन होने का डर था. वह यहां दफन नहीं होना चाहते थे वह ऐसा चाहते थे की उन्हें ऐसी जगह पर रखा जाए जहां पर उनकी लाश ज्यादा समय तक सुरक्षित रहे. इस वजह से इस नियम का पालन किया जाता है.