Best Places for Valentine’s Day in Noida: घूमने फिर ना हर किसी को पसंद होता है वैलेंटाइन डे वीक(Valentine Day Week) ऐसा हफ्ता होता है जब आप अपने पार्टनर के साथ तरह-तरह की प्लानिंग करते हैं. अगर आपको भी दिल्ली या नोएडा (Delhi NCR) जैसी जगह पर घूमने जाना है और पैसों की बचत भी करनी है तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. आपको अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप प्लान कर लेना चाहिए. वैलेंटाइन डे के मौके पर आप कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं और यहां पार्टनर के साथ यादगार समय बिता सकते हैं.
नोएडा में मनाएं वैलेंटाइन डे (Best Places for Valentine’s Day in Noida)
बोटैनिकल गार्डन (Botanical Garden)
वैलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं दूर जाना चाहते हैं तो बोटैनिकल गार्डन जा सकते हैं. इस जगह पर एक अलग ही तरह की शांति मिलेगी और आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं. शहर के शोर शराबे से दूरियां पार्क बहुत ही खूबसूरत है. यहां घूमने के लिए आप सुबह 9:00 से शाम के 5:00 तक ट्रेवल कर सकते हैं. यह नोएडा में सेक्टर 38 में मौजूद है.
ओखला बर्ड सैंक्चुअरी (Okhla Bird Sanctuary)
अगर आपको अलग-अलग तरह के पक्षियों को देखना पसंद है तो आप ओखला बर्ड सेंचुरी आ सकते हैं. नेचर लवर के लिए यह एक बहुत अच्छी जगह है. आपके यहां पर पक्षियों की तरह-तरह की प्रजातियां देखने को मिलती है. इस जगह पर जा रहे हैं तो यह नोएडा के सेक्टर 95 में मौजूद है.
जोरबा द बुद्धा(Zorba The Buddha)
वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ दिल्ली के घिटोरनी में जोरबा द बुद्धा मैं पार्टनर के साथ ट्रैवल पर जा सकते हैं. इस तरह से आपका वैलेंटाइन डे काफी यादगार रहेगा आप यहां पर लाइव म्यूज़िक कॉन्सर्ट कर सकते हैं। यह एक्सपीरियंस काफी अलग रहेगा.
ब्रह्मपुत्र मार्केट (Brahmaputra Market)
अगर आप खाने-पीने के शौकीन है तो आपको नोएडा के सेक्टर 29 में ब्रह्मपुत्र मार्केट जरूर जाना चाहिए. वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर के साथ यहां का स्ट्रीट फूड जरूर टेस्ट करें. इसके अलावा आप नोएडा के सेक्टर 33 में चौकी हवेली भी घूमने जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें – Valentine’s Day Gift Ideas: वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को दें ये 6 शानदार गिफ्ट्स, हमेशा रखेगी याद