100TOPNEWS

Jeans Cleaning Tips : जींस में लगा है जिद्दी दाग, तो अपना लीजिए घरेलू तरीके

Jeans Cleaning Tips

Jeans Cleaning Tips : मानसून सीजन शुरू हो गया है ऐसे में अगर आप जींस पहन कर बाहर निकल रहे हैं तो लाजमी सी बात है कि कीचड़ लग सकता है। ऐसे में महिलाओं के लिए जिद्दी दाग-धब्बे छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है। महिला जितनी दाग को छुड़ाने के लिए कड़ी मेहनत करती है इसके बावजूद भी वह हटने का नाम नहीं लेते। ऐसे में आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया जाएगा जिससे कपड़े के जिद्दी दाग आसानी से साफ किया जा सकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि यदि समय पर कीचड़ के दाग को साफ नहीं किया गया तो यह गहरा दाग बन जाता है। आज इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स बताए जाएंगे जिससे महिलाएं आसानी से कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग को रिमूव कर सकती हैं।

टिशू पेपर

जींस से कीचड़ के जिद्दी दाग को हटाने के लिए आपको टिशू पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए। आपकी जींस पर जहां कीचड़ लगी है आपको टिशू पेपर को कुछ देर के लिए वहां दबाकर रखना है। इस तरह से गंदगी टिशू पेपर पर चिपक जाएगी और आप कीचड़ वाली जगह को पानी से धो दीजिए। किस तरह से कीचड़ का ताजा दाग आसानी से छूट जाएगा।

डिटर्जेंट का घोल

सूखे कीचड़ को साफ करने के लिए काफी मेहनत लगती है ऐसे में आपको डिटर्जेंट का घोल तैयार कर लेना है। इसके अलावा आप चाहे तो चाकू और ब्रश कभी इस्तेमाल कर सकती हैं, इस दौरान आपको सावधान रहना है कि कपड़े को नुकसान न पहुंचे। डिटर्जेंट के घोल में कपड़े को धोने के लिए 20 मिनट तक छोड़ दीजिए इसके बाद साफ पानी से धो दीजिए।

बेकिंग सोडा

अगर आपकी जींस पर लगा हुआ दाग काफी पुराना और जिद्दी है तो इसे छुड़ाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। सबसे पहले डिटर्जेंट का घोल तैयार करें अब इस मिश्रण में सिरका या फिर बेकिंग सोडा डाल दीजिए। अब दाग वाली जगह पर अच्छी तरह से रगड़े इस तरह से आपका जिद्दी तक छूट जाएगा।

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top