Mahakumbh Special Train: प्रयागराज (Prayagraj) जाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के साधन का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, अब बहुत कम समय में आप प्रयागराज महाकुंभ(Mahakumbh) जा सकते हैं क्योंकि वंदे भारत की घोषणा कर दी गई है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ जा रहे हैं ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है.
ऐसी स्थिति को देखते हुए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन (Mahakumbh Special Train) चलाया जा रहा है. इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. जिसके कारण अब रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन(Vande Bharat Train) को दिल्ली से प्रयागराज चलाने की घोषणा की है.
वीकेंड पर 3 दिन चलेगी ट्रेन (Mahakumbh Special Train)
वंदे भारत से आप भी सफर करना चाहते हैं तो जान लीजिए कि यह ट्रेन कब से कब तक चलेगी. महाकुंभ 26 फरवरी तक चलने वाला है. महाशिवरात्रि के मौके में आखिरी महाकुंभ स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगने वाली है. ऐसे में महाकुंभ जाने के लिए दिल्ली से प्रयागराज पहुंचने के लिए वंदे भारत ट्रेन की घोषणा की गई है. इस दौरान 15, 16 और 17 फरवरी को नई दिल्ली से वाराणसी के लिए वंदे भारत संचालित की जाएगी.
दिल्ली से वाराणसी का सफर
For the convenience of devotees attending the Maha Kumbh Mela over this weekend, the Railways have decided to run a special Vande Bharat Express between New Delhi and Varanasi and back (via Prayagraj) on February 15th, 16th, 17th.
The train will depart from New Delhi Railway… pic.twitter.com/Y4xNxklHnb
— Northern Railway (@RailwayNorthern) February 14, 2025
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को चलाने के बाद इसकी जानकारी भी दी गई है. वीकेंड पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी. इस ट्रेन का नंबर 02252 है. यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह 5:30 निकलेगी और प्रयागराज में दोपहर 2:30 बजे पहुंच जाएगी. इसके बाद दोपहर की ट्रेन ले रहे हैं तो 3:15 पर यह वाराणसी से वापस दिल्ली रात को 11:50 पर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें – Ranveer Allahbadia Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को दिया झटका, कई राज्यों में मामले दर्ज