100TOPNEWS

Paranormal Tourist Places: इन जगहों पर भूतों को ढूंढने आखिर क्यों जाते हैं टूरिस्ट? जानिए क्या होती है पैरानॉर्मल टूरिज्म

Paranormal Tourist Places

Paranormal Tourist Places: भारत जैसे बड़े देश में टूरिज्म(Tourism) का सेक्टर सबसे बड़ा है देश की जीडीपी में इसका योगदान 6% तक है. भारत देश में टूरिज्म काफी पॉप्युलर हो रहा है और कई नए डेस्टिनेशन अपने नए-नए नाम से जुड़ रहे हैं. बहुत सारी ऐसी जगह है जहां लाखों करोड़ों की संख्या में टूरिस्ट घूमना (Paranormal Tourist Places) पसंद करते हैं. आज हम पैरानॉर्मल टूरिज्म की बात करेंगे जिसका चलन धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.

क्या होता है पैरानॉर्मल टूरिज्म (Paranormal Tourism)

 

बहुत कम ही ऐसे लोग होंगे जिन्होंने पैरानॉर्मल टूरिज्म के बारे में सुना होगा. इस शब्द का मतलब होता है की डरावनी जगह पर घूमना. यह उन जगहों में आती है जहां पर कहानी डरावनी घटनाएं घटी हो. कई लोग हैं जिन्हें रहस्यमई जगहों पर घूमना पसंद होता है भूतिया जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं.

क्यों बढ़ा पैरानॉर्मल टूरिज्म का क्रेज

 

आज के समय में भारत में पैरानॉर्मल टूरिज्म का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. यह इसलिए बढ़ता जा रहा है क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए इन डरावनी जगहों और यहां के रहस्य की जानकारी दी जा रही है. लोगों को ये चीजें अट्रैक्ट कर रही है और वह इन चीजों के बारे में जानने के लिए इन जगहों पर जाना पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड में कई वास्तविक घटनाओं पर फिल्में बनाई गई है जिसे देखने के बाद लोग इन जगहों पर घूमने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.

भारत के फेमस पैरानॉर्मल डेस्टिनेशंस (Paranormal Tourist Places)

 

राजस्थान भानगढ़ किला – राजस्थान अपने इतिहास के लिए जाना जाता है यहां का भानगढ़ किला(Bhangarh Fort) हॉन्टेड प्लेस माना जाता है. इस जगह को लेकर कहा जाता है कि किले में तांत्रिक की आत्मा भटकती है लोगों ने यहां पायल की आवाज सुनी है.

Paranormal Tourist Places,Paranormal Tourism,Tourism,Bhangarh Fort,Shaniwar Wada
Bhangarh Fort

पुणे वाड़ा किला – पुणे में शनिवार वाड़ा(Shaniwar Wada) किला मौजूद है जो अपने रहस्य और डरावनी चीजों के लिए जाना जाता है. इसे लेकर ऐसी कहानी बताई जाती है कि रघुनाथ राव ने किले में युवा पेशवा को मार दिया था इसके बाद अजीबो गरीब आवाज़ सुनाई देती है.

Paranormal Tourist Places,Paranormal Tourism,Tourism,Bhangarh Fort,Shaniwar Wada
Shaniwar Wada

जतिंगा गांव- असम में डीमा हसाओ जिले में जतिंगा गांव(Jatinga) मौजूद है जो अपने रहस्य के लिए जाना जाता है. पक्षियों की आत्महत्या की कारण की वजह से यहां की कहानी भी अजीब है.

Paranormal Tourist Places,Paranormal Tourism,Tourism,Bhangarh Fort,Shaniwar Wada
jatinga village

गुजरात बीच – गुजरात का बीच भूतिया कहा जाता है. यहां का डुमस बीच अपने रहस्य के लिए जाना जाता है. कहा जाता है कि यहां पर कई तरह की अजीबोगरीब आवाज आती है.

यह भी पढ़ें – Foreign Travel Plan: ऑफिस के प्रेशर से हो गए हैं परेशान, तो सिर्फ तीन दिन की छुट्टी में घूम आएं यह देश

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top