100TOPNEWS

Rapper Badshah Baar Blast: बादशाह के बार और नाइट क्लब में हुए धमाके, जानिए पूरा मामला

Rapper Badshah Baar Blast

Rapper Badshah Baar Blast : बॉलीवुड के रैपर को लेकर इस समय बुरी खबर सामने आ रही है. बता दें कि, बादशाह के बार और दो नाइट क्लब पर सुबह-सुबह करीब 4:00 बजे दो बड़े धमाके हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक, यह धमाके देसी बमों के जरिए किए जाने की खबर (Chandigarh Blast) सामने आई है इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. अब पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है. यह भी बताया जा रहा है कि जिन नाइट क्लब में धमाके हुए हैं वह रैपर बादशाह के हैं.

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम

 

अभी तक हुई जांच पड़ताल में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, दो बाइक सवार बदमाश सुबह चंडीगढ़ के दो नाइट क्लब के पास संदिग्ध विस्फोटक फेंक गए थे. (Chandigarh Police) की फोरेंसिक टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है और घटना के बारे में जांच पड़ताल में लगी हुई है.

इस पूरी घटना में किसी के जान से जाने या फिर घायल होने की जानकारी नहीं आई है. विस्फोटक की वजह से खिड़कियों और शीशे पूरी तरह से टूट चुके हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात आरोपियों ने कम तीव्रता वाले विस्फोटक से यह काम किया है.

सामने आया रंगदारी का मामला

 

चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक यह मामला रंगदारी का है. पटाखों के साथ पोटास का भी इस्तेमाल किया गया है. इस दौरान कुछ जुट की रस्सियां भी मिली है इनमें से तेज आवाज भी निकली थी. (Bollywood Rapper Badshah) के क्लब का काफी नुकसान हुआ है. धमाके के पीछे यह माना जा रहा है कि यह सिर्फ दहशत फैलाने की मंशा से किया गया. शुरुआती जांच के मुताबिक धमाके के पीछे नाइट क्लब के मालिक में दहशत फैलाने का एंगल सामने आया है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top