100TOPNEWS

UK Election Result : ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे स्टार्मर, लेबर पार्टी को मिला बहुमत

UK Election Result

UK Election Result : ब्रिटेन चुनाव की तस्वीर साफ हो चुकी है और लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. एग्जिट पोल मैं जैसे आंकड़े पेश किए गए थे. वैसे ही परिणाम सामने आए हैं. लेबर पार्टी कंजर्वेटिव पार्टी को इस चुनाव में हराकर पूर्ण बहुमत के साथ ब्रिटेन की सत्ता में काबिज होने जा रही. स्टार्मर को जीत की बधाइयां दी जाने लगी हैं. अभी तक की वोटो की गिनती में लेबर पार्टी लगभग 378 से ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त कर चुकी है. ऋषि सुनक की पार्टी अभी तक केवल 92 सीट पर ही जीत दर्ज की है. 660 में से 559 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए 326 सीटों की जरूरत है. इस लिहाज से लेबर पार्टी पूर्ण बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है.

ऋषि सुनक ने स्टार्मर को दी बधाई

समर्थकों को संबोधित करते हुए ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के आगामी प्रधानमंत्री माने जाने वाले स्टार्मर को बधाई संदेश दे चुके हैं. साथ ही ऋषि सुनक ने हार की जिम्मेदारी भी स्वीकार कर लिया है. अपने संसदीय क्षेत्र रिचमंड और नॉर्दर्न एल्टर्न में एक संबोधन के दौरान कहा कि बहुत से मेहनती उम्मीदवारों को भी इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है और मैं उनकी हार की जिम्मेदारी लेता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान अपना 100 फ़ीसदी देने की कोशिश की. इस बार के चुनाव में महंगाई एक अहम मुद्दा रहा है. ऋषि सुना अपने किए गए कई वायदों पर खरे नहीं उतर पाए.

ब्रिटेन परिवर्तन चाहता है – कीर स्टार्मर

स्टार्मर ने जनता के सहयोग का आभार व्यक्त करते हुए अपने आप को पूरी जनता का नेता बताया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने मुझे वोट दिया है और जिन्होंने वोट नहीं दिया, फिर भी मेरा कर्तव्य है कि मैं एक एक व्यक्ति की सेवा करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने मतदान करके अपना कर्तव्य पूरा कर दिया है. अब हमारा काम करने का समय आ गया है. मैं आपकी लड़ाई हर दिन लडूंगा.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top